Viral24-Logo
पुलिस ने एक ऐसे ऑटो  को पकड़ा जिसमें 27 लोग एक साथ बैठे हुए, पुलिस ने लगाई सभी को फटकार..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 659 | 0 | 2 years ago

पुलिस ने एक ऐसे ऑटो को पकड़ा जिसमें 27 लोग एक साथ बैठे हुए, पुलिस ने लगाई सभी को फटकार..

ऑटो रिक्शा में 1 या 2 नहीं बल्कि 27 लोग एक साथ कर रहे थे सवारी, पुलिस ने यूं लगाई क्लास....

एक ऑटो या टैक्सी में ज्यादा से ज्यादा कितने लोग बैठ सकते हैं आप सोच रहे होंगे तीन या चार लोग लेकिन आप गलत है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक ऑटो में 27 लोग एक साथ बैठे हुए हैं।

आपने ऑटो में दो या तीन लोगों को सफर करते हुए देखा होगा या कभी सात से आठ लोगों को देखा होगा। लेकिन यूपी के फतेहपुर जिले से हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है, यहां एक पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा को रोका और जो देखा वह देख कर हैरान हो गए पुलिस ने मैं एक एक व्यक्ति को ऑटो के नीचे उतारकर गिनती की तो टोटल 26 यात्री बैठे हुए थे और ऑटो चालक के समेत 27 लोग एक साथ सवारी कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

पुलिस ने एक ऐसे ऑटो  को पकड़ा जिसमें 27 लोग एक साथ बैठे हुए, पुलिस ने लगाई सभी को फटकार..-image-62cd549290749
image source - google search

स्पीड से चलने की वजह से पुलिस ने ऑटो रोका

दोस्तों आपको बताते हैं आखिर यह घटना क्या है? यह घटना यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली इलाके की है, वीडियो में कुछ लोग नमाज पढ़कर ऑटो रिक्शा में सवार हो रहे थे जिंदगी के ललौछी चौराहे पर पुलिस ने अचानक ऑटो रोका क्योंकि ऑटो चालक ऑटो को स्पीड से चला रहा था पुलिस ने जब ऑटो के अंदर देखा तो हैरान हो गए, क्योंकि ऑटो में लगभग 27 लोग यात्रा कर रहे थे।

पुलिस ने एक ऐसे ऑटो  को पकड़ा जिसमें 27 लोग एक साथ बैठे हुए, पुलिस ने लगाई सभी को फटकार..-image-62cd549290749
image source - google search

पुलिस ने एक-एक कर ऑटो से सभी यात्रियों को बाहर निकाला सभी को गिना और गिनती में टोटल 26 लोग थे इसके अलावा ऑटो रिक्शा वाले को जोड़कर पूरे 27 लोग इस ऑटो में सवार थे।

पुलिस ने लगाई फटकार

ऑटो रिक्शा में 27 लोग होने के कारण पुलिस ने ऑटो चालक समेत सभी लोगों को फटकार लगाई पुलिस ने सभी की जमकर क्लास ली इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है वीडियो देखने लोग हैरान रह गए कि एक ऑटो रिक्शा में एक साथ 27 लोग आखिरकार कैसे बैठ सकते हैं.

Tags ऑटो 27 लोग viral video viral viral24 पुलिस सोशल मीडिया ऑटो रिक्शा ऑटो रिक्शा में एक साथ 27 लोग
Share