Viral24-Logo
UP; टेररिस्ट ओसामा बिन लादेन को अपना गुरु बता रहा सबडिवीजन ऑफिसर, दफ्तर में लगाई तस्वीर; मचा हड़कंप-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 480 | 0 | 2 years ago

UP; टेररिस्ट ओसामा बिन लादेन को अपना गुरु बता रहा सबडिवीजन ऑफिसर, दफ्तर में लगाई तस्वीर; मचा हड़कंप

UP ऑफिसर जो दुनिया के सबसे बड़े टेररिस्ट ओसामा बिन लादेन को अपना गुरु मानते हैं, ऑफिस में इसकी फोटो भी लगा रखी है

यह घटना है फर्रुखाबाद में नवाबगंज इलाके की जहां बिजली निगम कार्यालय परिसर में ओसामा बिन लादेन की फोटो के कारण भूचाल आ गया। फोटो के नीचे श्रीदेव शमा बिन लादेन विश्व का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर भी लिखा था।

यूपी के फर्रुखाबाद के एक ऑफिसर वर्ल्ड के सबसे बड़े टेरेरिस्ट ओसामा बिन लादेन को अपना आइडियल बता रहे हैं। इन्होंने अपने ऑफिस में इस टेररिस्ट की तस्वीर भी लगा रखी है। लगी फोटो में दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर ऐसा भी लिखा हुआ है इस फोटो के नीचे रविंद्र प्रकाश गौतम का नाम भी लिखा हुआ है।

सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसके श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले को लेकर मुझे जानकारी मिली। इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई और इस पर कार्यवाही जरूर होगी। नवाबगंज बिजली निगम कार्यालय परिषद के ऑफिस में लगी यह फोटो बहुत वायरल हो रही है जैसे ही इस खबर की जानकारी बड़े ऑफिसर को पता लगी वैसे ही फोटो को तुरंत यहां से हटा दिया गया।

सबडिवीजन ऑफिसर रविंद्र प्रकाश गौतम को कॉल किया गया तो उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन मेरे गुरु हैं फोटो एक जगह से हटा दी गई है तो दूसरी जगह भी लग सकती है यह फोटो में नहीं लगाई है।

Tags Osama bin Laden UP officer office office mein lagai Osama bin Laden ki tasvir viral tasveer viral viral videos
Share