Viral24-Logo
टीचर मुजाहिद हुसैन ने 35 हजार में बेच दिया क्लास रूम, धीरे-धीरे पूरा स्कूल बेचने की हो रही थी तैयारी!-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.3K | 0 | 2 years ago

टीचर मुजाहिद हुसैन ने 35 हजार में बेच दिया क्लास रूम, धीरे-धीरे पूरा स्कूल बेचने की हो रही थी तैयारी!

मुरादाबाद के रहने वाले एक टीचर ने स्कूल के क्लास रूम को 35 हजार रुपयों में बेच दिया, पूरे स्कूल को बेचने की तैयारी में था आरोपी...

दोस्तों यह मामला यूपी के मुरादाबाद का है जहां के एक स्कूल अध्यापक ने एक पूरा क्लासरूम बेच दिया। मुजरिम अध्यापक दूसरे क्लासरूम को बेचने की तैयारी कर रहा था इसी बीच एडमिनिस्ट्रेशन को इस बात की खबर मिल गई।

टीचर मुजाहिद हुसैन ने 35 हजार में बेच दिया क्लास रूम, धीरे-धीरे पूरा स्कूल बेचने की हो रही थी तैयारी!-image-62f0f6ff49a26
image source- google search 

दोस्तों भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है एजुकेशन में आज भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिल रहे हैं लोग अपनी बुक्स, अपनी ड्रेस तथा स्कूल बिल्डिंग तक बेच देते हैं, ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से आया है जहां के टीचर मुजाहिद हुसैन ने प्राइमरी स्कूल के एक्स्ट्रा क्लास रूम को 35,000 रूपए में बेच दिया, जिसने इसका क्लास रूम को खरीदा वह यहां अपना घर बनाने की तैयारी कर रहा था इसी बीच प्रशासन को इस बात की खबर मिली और वह जांच के लिए स्कूल पहुंच गए।

जिसमें 35,000 में क्लासरूम खरीदी थी वह वहां पर अपना घर बनाने का काम शुरू करवा चुका था, अधिकारियों को जब इस बात की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत वहा निर्माण कार्य रुकवा दिया, टीचर मुजाहिद हुसैन यहां तक ही नहीं रुके, उन्होंने दूसरी क्लास रूम को भी बेचने की तैयारी कर रखी थी इस बात की जानकारी सबसे पहले गांव के प्रधान मोहिसिन अख्तर  को पता लगी तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से की। इस मामले की जांच के लिए गुरुवार के दिन ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर विष्णु ने स्कूल पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी।

टीचर मुजाहिद हुसैन पर आरोप था कि वह आए दिन स्कूल से गायब रहते थे इसके लिए उन्हें कई बार सख्त हिदायत भी दी गई, लेकिन वह नहीं माने अब पता लगा कि वह धीरे-धीरे पूरा स्कूल बेचने की तैयारी में थे। इस मामले को लेकर बीएसए का कहना है कि स्कूल के क्लासरूम को बेचे जाने के मामले में अध्यापक मुजाहिद हुसैन को उनके पद से सस्पेंड किया गया, इस मामले की पूरी जांच हो रही।

Tags टीचर मुजाहिद हुसैन 35 हजार में बेच दिया क्लास रूम स्कूल बेचने की हो रही थी तैयारी मुरादाबाद के रहने वाले टीचर मुजरिम अध्यापक बीएसए क्लासरूम एक्स्ट्रा क्लास रूम
Share