Viral24-Logo
Video; बीच रास्ते में रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस हिरासत में 'सलमान खान' जानें पूरा मामला...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 566 | 0 | 2 years ago

Video; बीच रास्ते में रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस हिरासत में 'सलमान खान' जानें पूरा मामला...

डुप्लीकेट सलमान खान आजम अंसारी को धारा 151 के तहत शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया जाने क्या है पूरा मामला

Video; बीच रास्ते में रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस हिरासत में 'सलमान खान' जानें पूरा मामला...-image-627e1b4586196
Image source - Google search

दोस्तों आप सलमान खान के डुप्लीकेट आजम अंसारी को तो जानते ही होंगे यह अक्सर रोड या फुटपाथ पर ही अपनी वीडियो बनाते है जिसके चलते सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।

Video; बीच रास्ते में रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस हिरासत में 'सलमान खान' जानें पूरा मामला...-image-627e1b4586196
Image source - Google search

हाल ही में आजम अंसारी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है क्योंकि अंसारी घंटाघर के ऊपर चढ़कर रिल्स बना रहा था। डुप्लीकेट सलमान खान पर पुलिस ने धारा 151 के चलते इसे अपनी हिरासत में लिया है। आज जब कभी भी फुटपाथ पर अपनी वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं जिससे कि आसपास लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। डुप्लीकेट सलमान की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। फैंस इन को बेहद पसंद करते हैं इनके यूट्यूब पर अभी तक 1 लाख 67 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है।

आजम अंसारी की अधिकतर वीडियो फुटपाथ पर ही बनाते हैं लोगों को इनमें सलमान खान की छवि नजर आती है इसलिए इनको देखने लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है हाल ही में आजम के चलते सड़क पर ट्रैफिक लग गया था जिसके कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होने लगी। इस वजह से ठाकुरगंज थाना पुलिस ने आजम अंसारी को धारा 151 के तहत शांति भंग करने के मामले में अपनी हिरासत में ले लिया।

Tags bich raste mein reel banana pada mahanga Salman Khan Salman Khan duplicate Azam Ansari Shanti bhang mamle
Share