Viral24-Logo
कावड़ यात्रा पर निकले मुस्लिम शिव भक्त, बोले भगवान तो सिर्फ एक है हम इंसान है जो धर्म के नाम पर लड़ते हैं...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.3K | 3 | 2 years ago

कावड़ यात्रा पर निकले मुस्लिम शिव भक्त, बोले भगवान तो सिर्फ एक है हम इंसान है जो धर्म के नाम पर लड़ते हैं...

मैं लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि भगवान सिर्फ एक है और इंसान ही हैं जो धर्म के नाम पर एक दूसरे से लड़ता है...

देश में एक तरफ जहां हिंदू मुस्लिम धर्म के नाम पर लड़ रहे है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम व्यक्ति कावड़ यात्रा पर निकले हैं इनका नाम है वकील मलिक। यह पिछले 5 सालों से कावड़ यात्रा कर रहे हैं। अब यह छठी बार हरिद्वार से पवित्र जल को पैदल लाएंगे और भोले शंकर को चढ़ाएंगे। वकील मलिक शामली के पास भैंसवाल गांव के रहने वाले हैं।

वकील मलिक ने कहा कि कावड़ यात्रा की वजह से उन्हें कई बार लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मैं कहना चाहता हूं मैं अपने धर्म के प्रति पूरी तरह से समर्पित हूं। मैं जमात में शामिल होता हूं। मैं लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि भगवान सिर्फ एक है वह हम इंसान ही हैं जो धर्म के नाम पर एक दूसरे से विवाद रखते हैं। मेरा मकसद है यह संदेश सब तक पहुंचाना। यह आखरी बार है जब मैं अपनी संकल्प को पूरा करूंगा। कावड़ यात्रा जब मैंने शुरू की तो मुझे बहुत से लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा, लोगों ने कहा मैं अपने धर्म के साथ बगावत कर रहा हूं, बाद में मैंने अपने घर वालों को समझाया कि मैं कावड़ ले जाने में मदद करता हूं।

सावन के साथ कावड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी हैं शिवभक्त कंधे पर गंगाजल लाकर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करते हैं। इस मामले पर एसएचओ कर्मवीर सिंह ने कहा गुरुवार सुबह 11:00 बजे एक मुस्लिम व्यक्ति पुलिस थाने आया वह हरिद्वार से कावड़ को बिना किसी विरोध के लाना चाहता था। किसी ने इसकी शिकायत नहीं की यह उसकी आस्था है और मैं उसकी इस संदेश भाव का सम्मान करता हूं।

Tags कांवड़ यात्रा मुस्लिम शिव भक्त वकील मलिक सावन शिवभक्त कंधे पर गंगाजल भगवान भोले शंकर जलाभिषेक एसएचओ कर्मवीर सिंह धर्म हिन्दू धर्म हरिद्वार
Share