Viral24-Logo
जानी मानी टीवी इंडस्ट्री की फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने बीती रात किया सुसाइड, घर में मिला सुसाइड नोट, जाने क्या लिखा...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 2K | 3 | 2 years ago

जानी मानी टीवी इंडस्ट्री की फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने बीती रात किया सुसाइड, घर में मिला सुसाइड नोट, जाने क्या लिखा...

टीवी शो 'ससुराल सिमर का' की फेम अदाकारा वैशाली ठक्कर का मिला सुसाइड नोट, जानिये क्या लिखा है?

ससुराल सिमर का और यह रिश्ता क्या कहलाता है जैसे बड़े शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस विशाल ठक्कर ने सुसाइड कर लिया है। एक्ट्रेस ने सुसाइड से पहले एक सुसाइड नोट लिखा जो पुलिस के हाथ लग चुका है। तो चलिए जानते हैं आखिर फेम एक्ट्रेस वैशाली ने सुसाइड क्यों किया?

वैशाली ठक्कर इंदौर के रहने वाली हैं। एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट में लिखा लिखा-आपको मेरी कसम खुश रहे आई क्विट। लिखकर एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया। वैशाली ठक्कर दिखने में बहुत खूबसूरत थी और एक्टिंग की दुनिया में भी पैर पसार चुकी थी। एक्ट्रेस ने इंदौर, तेजाजी नगर की साईं बाग कॉलोनी में अपनी आखिरी सांसे ली अब एक्ट्रेस हमारे बीच नहीं रही।

कमरे में पंखे से लटकी मिली

जानी मानी टीवी इंडस्ट्री की फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने बीती रात किया सुसाइड, घर में मिला सुसाइड नोट, जाने क्या लिखा...-image-634e41772588b
image source- google search

वैशाली तकरीबन रात 11:00 बजे शहर में टहल रही थी। बिहेवियर बिल्कुल साधारण था लेकिन बाद में उन्होंने अपने कमरे में चुनरी से फांसी लगा ली। परिजनों को जब पता चला तब उसे पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत डिक्लेअर किया बता दें एक्ट्रेस की दिसंबर में शादी होने वाली थी।

आखिर सुसाइड नोट में क्या लिखा?

जानी मानी टीवी इंडस्ट्री की फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने बीती रात किया सुसाइड, घर में मिला सुसाइड नोट, जाने क्या लिखा...-image-634e41772588b
image source- google search

एक्ट्रेस ने सुसाइड से पहले सुसाइड नोट लिखा जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी बिजनेसमैन राहुल नवलानी के द्वारा परेशान करने की बात लिखी। एक्ट्रेस ने यह भी लिखा- एक बेटी नहीं होगी तो उससे जुड़ी तकलीफ भी नहीं होगी, आई क्विट मां, आई लव यू, पापा, आपको मेरी कसम खुश रहना आई क्विट।

एसीपी मोतिउर्रहमान ने कहा कि एक्ट्रेस के रूम से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी का नाम लिखा उसके द्वारा एक्ट्रेस को हैरेस करने की बात लिखी गई है। वह फिलहाल घर पर नहीं मिला। बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा परिजनों से पूछताछ की जाएगी। एसीपी ने कहा जांच में जो भी सबूत मिलेंगे उसके आधार पर ही कार्यवाही होगी।

Tags serial sasural simar ka actress Vaishali Thakkar TV industry fame suicide note Indore businessmen Rahul Navlani
Share