Viral24-Logo
Ips ऑफिसर कि जब एयरपोर्ट पर चैकिंग की गई तो बेग में कुछ ऐसा निकला जिसे देखकर लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.1K | 0 | 2 years ago

Ips ऑफिसर कि जब एयरपोर्ट पर चैकिंग की गई तो बेग में कुछ ऐसा निकला जिसे देखकर लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ

आईपीएस अधिकारी की खुली पोल, बैग में मिला इतना कुछ! ले जा रहे थे हरे-हरे.…

Ips ऑफिसर ने खुद अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और फोटो के नीचे लिखा है कि जब जयपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ के द्वारा मेरा बैग चैक किया गया। उनका यह ट्वीट सिविल अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता तभी पहुंच चुका है।

यह फोटो ips ऑफिसर अरुण बोथरा ने अपनी सोशल मीडिया पर शेयर की है इनका कहना है कि जब जयपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ ने मेरा बैग चेक किया और यही बात ही लोगों का आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है कुछ लोगों ने इसे मजाक में लिया और कह रहे है कि यह तो मटर स्मगलिंग हो रही है।

Ips ऑफिसर कि जब एयरपोर्ट पर चैकिंग की गई तो बेग में कुछ ऐसा निकला जिसे देखकर लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ-image-623752477571d
Image source - Google search

इस फोटो पर अभी तक 48000 से ज्यादा लाइक और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं, जिसमें ज्यादातर लोगों का मजाकिया अंदाज दिख रहा है। ips ऑफिसर का कहना है कि आपके साथ भी यदि कभी ऐसा हुआ वाकया हुआ है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

मेरी तस्वीर को देखकर ips ऑफिसर परवीन कासवान ने स्माइली इमोजी के साथ लिखा मटर की स्मगलिंग। अरुण बोथरा ओडिशा कैडर के ips ऑफिसर हैं जो जयपुर के रहने वाले हैं।

मटर मंहगा इतना है कि हो रही

मटर छिलवाने का गजब ☺️आइडिया...

एक व्यक्ति ने तो हद ही कर दी और लिखा कि स्टाफ को मटर में ड्रग्स मिल जाती तो आपको मटर छीलने की दिक्कत नहीं करनी पड़ती सर।

इसके बाद ips ऑफिसर अधिकारी अवनीश शरण ने भी लिखा कि जब मैं अपने घर जा रहा था तो एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ को मेरे बैग से लौकी और बैंगन मिले तो मुझे उन्हें इसके लिए 2,000 रुपए देने पड़े थे।

 

Tags Mutter Smuggling Viral Photo जयपुर एयरपोर्ट ट्विटर भारतीय पुलिस IPS अधिकारी लौकी-बैगन के लिए 2 हजार मटर छिलवाने का गजब आइडिया
Share