Viral24-Logo
आईपीएल में लगातार खराब बैटिंग कर रहे विराट कोहली, ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही खत्म हो जाएगा  क्रिकेट करियर,-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 433 | 0 | 2 years ago

आईपीएल में लगातार खराब बैटिंग कर रहे विराट कोहली, ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर,

Golden Duck; अपने करियर के बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं विराट। सभी फोरमेट मिलाकर अभी तक हो चुके है 101 मैच बिना सेंचुरी के, फैंस को है कोहली की सेंचुरी का

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट पहली बॉल पर आउट हुए, जिसके बाद फैन्स के इमोशनल रिएक्शन सामने आए हैं.

आरसीबी टीम के कैप्टन और इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली आईपीएल में लगातार अपना खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। आरसीबी का जब पहला मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ हुआ तो विराट कोहली पहले ही बोल पर गोल्डन डक का शिकार हो गए। यह विराट कोहली के आईपीएल के हाथ में पहली बार हुआ है कि वह है पहली बॉल पर आउट हो गए।

आईपीएल में लगातार खराब बैटिंग कर रहे विराट कोहली, ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही खत्म हो जाएगा  क्रिकेट करियर,-image-6266375ab9967
Image source - Google search

विराट कोहली लगातार अपना फॉर्म धीरे-धीरे खो रहे हैं चाहे वह इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल। विराट जब पहली बॉल पर आउट हुए तो मुस्कुराते हुए पवेलियन से बाहर गए जिसकी वजह से विराट कोहली के फैंस इनसे बहुत नाराज हैं।

विराट के पहली बॉल पर आउट होने से फैंस की नाराजगी कमेंट के माध्यम से साफ साफ देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर विराट के आउट होने की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

विराट के इस वीडियो पर फैंस अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक लड़की जो विराट कोहली का यह मैच देखने गई थी विराट के आउट होने पर इसने अपना चेहरा ही छुपा लिया था। फैंस का कहना है कि विराट के ऐसे प्रदर्शन से हमारा दिल ही टूट गया है हमें लग रहा है कि ऐसा ही चलता रहा तो उनका कैरियर जल्द ही बर्बाद हो जाएगा।

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली पहले ही मैच में पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। विराट जब पहली बॉल पर आउट हुए तो मुस्कुराते हुए पवेलियन से बाहर चले गए जिसकी वजह से फैंस उनसे बहुत नाराज हैं।

 

 

Tags Virat Kohli Golden Duck रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB पूर्व कप्तान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली 19 अप्रैल को हुए मुकाबले में गोल्डन डक का शिकार हुए आईपीएल 2022 लखनऊ सुपर जायंट्स विराट कोहली बिना खाता खोले पहली बॉल पर ही आउट
Share