Viral24-Logo
आईएएस ऑफिसर की बेटी हो गई लव जिहाद का शिकार, हॉस्पिटल में मिली जली हुई हालत में-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 729 | 0 | 2 years ago

आईएएस ऑफिसर की बेटी हो गई लव जिहाद का शिकार, हॉस्पिटल में मिली जली हुई हालत में

UP: आईएएस अधिकारी की बेटी को भी नहीं बख्शा, लव जिहाद की आशंका ! अब्दुल रहमान पर FIR

फ्रेंड्स, बताया जा रहा है कि आईएएस ऑफिसर की बेटी लव जिहाद का शिकार हो गई है। सेंट्रल गवर्नमेंट के अनुसूची पद पर कार्य कर रहे अधिकारी ने एक मुस्लिम लड़के के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

खबरों की माने तो इस मामले में दिल्ली के खन्ना मार्केट के आर्य समाज मंदिर के ट्रस्टी और गाजियाबाद के छोटी बजरिया में रहने वाले वैदिक हिंदू सभा को भी कटघरे में खड़ा किया गया है, इन्होंने अपनी बिरादरी की एक लड़की और मुस्लिम लड़की की शादी का प्रमाण पत्र दिखाया है।

आईएएस ऑफिसर की बेटी हो गई लव जिहाद का शिकार, हॉस्पिटल में मिली जली हुई हालत में-image-627352860ac5a
Image source - Google search

अनु सचिव अधिकारी ने इस मामले की सबसे पहले रिपोर्ट नोएडा के पुलिस स्टेशन में लिखाई। अधिकारी ने कहा कि नोएडा पुलिस ने इस मामले में मेरी कोई मदद नहीं की तो मैंने दिल्ली पुलिस से इस मामले को सुलझाने की अपील की यहां से इस मुकदमे को गाजियाबाद ट्रांसफर किया गया। सीओ कोतवाली सिंह ने कहा कि इस शिकायत के अनुसार धोखाधड़ी केस सामने आया है और हम इस मामले की पूरी कार्यवाही में लगे हुए हैं।

क्या है पूरी घटना

युवती की मां ने कहा 2016 में मेरी बेटी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई की, बाद में इंटर्नशिप के साथ कोचिंग भी करने लगी। इसी बीच मेरे हस्बैंड का ट्रांसफर हो गया और वह बेटी को यहां छोड़ कर अपनी ड्यूटी करने चले गए। कुछ दिन बाद पहले सूचना मिली कि आपकी बेटी जली हुई हालत में हॉस्पिटल में है जब हम हॉस्पिटल पहुंचे तो अब्दुल रहमान नाम का एक लड़का मेरी बेटी के पास बैठा हुआ था। मेरी बेटी के इलाज में 3 महीने लगे और उसकी सर्जरी होने के बाद उससे हम अपने साथ ले आए।

मां ने बताया कि मेरी बेटी नोएडा के एक हॉस्पिटल में जॉब करने की बात कहकर घर से चली गई और उससे हमारा संपर्क टूट गया। इसके बाद हमने अपनी बेटी को ढूंढा और उस लड़के के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट की। आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली के मंदिर में अब्दुल रहमान से मेरी बेटी ने शादी कर ली और गाजियाबाद की संस्था से हिंदू मैरिज एक्ट के तहत मैरिज सर्टिफिकेट भी ले लिया।

माने अब्दुल रहमान के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े रहने का आरोप लगाया है और कहा कि मेरी बेटी लव जिहाद का शिकार हो गई है। मां ने कहा इस लड़के ने हमारी बेटी को नोटाइस कर लिया है और इसने यूनानी चिकित्सा का कोर्स भी कर रखा है।

 

Tags Love jihad IAS Adhikari IAS Adhikari ki Beti Hui love jihad ka shikar UP Police FIR
Share