Viral24-Logo
पापा की परियों ने कॉलेज में लगाए ठुमके और जीता पुरस्कार, देखें परफॉर्मेंस वीडियो!-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 820 | 0 | 2 years ago

पापा की परियों ने कॉलेज में लगाए ठुमके और जीता पुरस्कार, देखें परफॉर्मेंस वीडियो!

कॉलेज में 2 लड़कियों ने किया जबरदस्त डांस, जिसने भी देखा वह देखता रह गया !

स्कूल में आजकल बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी में भी माहिर हो रहे हैं। चाहे वह रंगोली हो या फिर नाच-गाने, वाद-विवाद आदि। बच्चे इन सभी दिनचर्याओ को करने में सक्षम हैं इसी कारण कॉलेज, स्कूल में तरह-तरह की कंपटीशन को फाइट करने में एक्सपर्ट हो रहे हैं। इन्हीं में से एक दो लड़कियों के द्वारा कॉलेज में दिया गया सुंदर परफॉर्मेंस आजकल सोशल मीडिया पर बहुत अधिक वायरल हो रहा है।
बच्चों की योग्यताओं को देखते हुए कॉलेज और स्कूलों में कंपटीशन रखें जाते हैं। जिससे एक दूसरे के मध्य प्रतिस्पर्धा बनी रहे।

चलिए देखते हैं इस वायरल वीडियो को...

यह वीडियो देखकर आप खुद पता लगा लेंगे कि यह वीडियो कहां का है। क्योंकि इसमें जो माहौल नजर आ रहा है वह कहीं और का नहीं बल्कि किसी कॉलेज का है। जिसमें दर्शकों के रूप में कॉलेज की लड़कियां और लड़के ही नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना बजाया जा रहा है वह “तेरा रंग बल्ले-बल्ले - तेरा रूप बल्ले-बल्ले” इस गाने पर दोनों लड़कियों का फेस एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज काफी कमाल के हैं। इस वीडियो में जितने भी मोमेंट्स दिए गए हैं वे काफी एनर्जीटिक है। लड़कियों के कमाल के मूवमेंट को देखकर लोगों का मन इसे बार-बार देखने को कर रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें इस वीडियो को अब तक 67 लाख दर्शकों से भी अधिक लोग देख चुके हैं। आप इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब चैनल Palak Goel पर देख सकते हैं। अब तक इससे 35 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो पर लोगों के काफी सारे कमेंट देखने को मिल सकते हैं। जिनमें से एक नेपोटिज्म ने तो यह लिख डाला कि इस डांस को देखने के बाद और गाना सुनकर बचपन की पुरानी यादें ताजा हो गई। जिनमें बहुत से लोग तो यह भी लिख रहे हैं कि वीडियो देखकर वास्तव में दिल खुश हो गया इसी प्रकार यह वीडियो लोगों की तारीफें बटोर ते हुए सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता जा रहा है।

Tags college function viral viral video dance video fun video entertainment song papa ki pari papa ki pari status
Share