सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते दिखाई पड़ रहा है।
दोस्तों हाल ही में हुई सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई काफी सुर्खियों में नजर आ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो। जिसमें सुपरस्टार दबंग खान को खुलेआम चेतावनी देते नजर आ रहा है। देखा जाए तो वीडियो में साफ नजर आ रहा है लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जोधपुर में मारने की चेतावनी दी थी।
सिद्दू मूसेवाला जो कि पंजाबी सिंगर है। रविवार के दिन उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सिद्दू मूसेवाला की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इसी के साथ लॉरेंस बिश्नोई का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसमें वह सुपरस्टार को जोधपुर में मारने की धमकी देते दिखाई दे रहा हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान 4 वर्ष लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देते हुए कहा था। कि मैं तुम्हें जोधपुर में ही मारूंगा और यही कोर्ट में मारूंगा। दबंग खान को काले हिरण मामले में अरेस्ट किया गया था। जिसकी सुनवाई जोधपुर में हुई थी, कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहां की विद्यार्थी राजनीति में था, पुलिस वालों ने झूठे मुकदमे लगा कर गैंगस्टर बना दिया, सलमान खान को यही कोर्ट में मारूंगा।
सूत्रों के अनुसार सिद्दू मूसेवाला की हत्या के कुछ समय बाद ही गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जिम्मेदारी ली। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा मेरे दोस्त की हत्या में सिद्दू मूसेवाला का नाम सामने आया। लेकिन अपनी अच्छी पहुंच के चलते वह सुरक्षित बच निकला। और उसे सजा नहीं हुई इसलिए उसकी हत्या कर दी गई है।
लॉरेंस बिश्नोई
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें लॉरेंस बिश्नोई का जन्म फिरोजपुर में हुआ। लॉरेंस बिश्नोई ने फिरोजपुर में पंजाब विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की। और वहीं पर लॉरेंस बिश्नोई की मुलाकात एक 'छात्र संगठन के अध्यक्ष' "गोल्डी बराड़" से हुई, लॉरेंस अपनी कॉलेज के दिनों में ही जुर्म की दुनिया में अपना कदम रख चुके थे। आपको बता दें लॉरेंस बिश्नोई का नाम वर्चस्व की लड़ाई से लेकर खून खराबे की लड़ाई तक अलग-अलग अपराधों में शामिल होने लगा। इसके बाद से ही अलग-अलग राज्यों और चंडीगढ़ में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए।
इनके गैंग की अगर बात की जाए तो लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क राजस्थान, पंजाब और हरियाणा तक फैला हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई के साथ कुछ कुख्यात नामी-गिरामी गैंगस्टर भी है। जिनमें से एक कला जठेड़ी है। और अब सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट कर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई को अपना साथी कहां है।