Viral24-Logo
एक व्यक्ति ने आईएएस ऑफिसर को पर्सनल मैसेज कर लिखा-कि मेरी बेटी 5th क्लास में है इसे आईएस बनाना चाहता हूं, इस पर अपनी राय दीजिए....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 530 | 0 | 2 years ago

एक व्यक्ति ने आईएएस ऑफिसर को पर्सनल मैसेज कर लिखा-कि मेरी बेटी 5th क्लास में है इसे आईएस बनाना चाहता हूं, इस पर अपनी राय दीजिए....

एक पिता ने किया सुझाव के लिए आईएस ऑफिसर को पर्सनल मैसेज, कहा- बेटी 5वीं में है, IAS बनाना है’! हुआ वायरल..

दोस्तों, एक व्यक्ति ने आईएएस ऑफिसर को पर्सनल टेक्स्ट कर दिया। आईएएस ऑफिसर ने यह बात अपनी ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसके बाद लोग उन्हें इस टॉपिक पर राय देने लगे। व्यक्ति ने टैक्स में लिखा था-गुड इवनिंग सर मेरी बेटी 5th क्लास में पढ़ती है मैं उसे एक आईएएस ऑफिसर बनाना चाहता हूं तो कृपया करके मुझे अपनी राय दीजिए।

एक व्यक्ति ने आईएएस ऑफिसर को पर्सनल मैसेज कर लिखा-कि मेरी बेटी 5th क्लास में है इसे आईएस बनाना चाहता हूं, इस पर अपनी राय दीजिए....-image-62a83215a2c92
image source- google search

उसके लिए पढ़ने का वातावरण कैसा बना और कैसे मैं उसे गाइड करो। मेरी बेटी को बुक्स बहुत अच्छी लगती है और बाबू को लेकर आप मुझे अपनी राय दें ताकि उसकी नॉलेज बढ़े। इसके बाद आईएएस ऑफिसर ने इस मैसेज को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- मैं इस टैक्स का क्या जवाब दूं? जिसके बाद लोग इस मैसेज को लेकर उन्हें अपनी राय देने लगे।

महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल आईजी कृष्ण प्रकाश ने ट्वीट कर-बच्ची को अभी अपना बचपन तो जी लेने दीजिए। कभी-कभी पेरेंट्स अपने बच्चों पर इतना प्रेशर डाल देते हैं कि वह अपना बचपन भी सही से नहीं जी पाते, अभी तो उससे आसमान में उड़ने दे....उसकी उड़ान को मत रोकिए।

एक व्यक्ति ने आईएएस ऑफिसर को पर्सनल मैसेज कर लिखा-कि मेरी बेटी 5th क्लास में है इसे आईएस बनाना चाहता हूं, इस पर अपनी राय दीजिए....-image-62a83215a2c92
image source- google search

ऐसी पोस्ट पर आईएएस रामप्रकाश ने भी लिखा-सर आप बोल दीजिए कि उस वक्त तक आईएएस सेवा रहेगी या नहीं.. यह कहना भी मुश्किल है। एक यूजर ने लिखा- वे लोग पहले से ही लेट हो चुके हैं। दूसरे ने लिखा-अपनी बेटी को उसके जिंदगी के डिसीजन खुद लेने दीजिए कि वह आगे बनना चाहती है। तीसरे ने लिखा-दया करो थोड़ी बच्ची पर..

दोस्तों, अवनी शरण 2009 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं उनका टेंडर फिलहाल छत्तीसगढ़ में है। अनीश शरण को ट्विटर पर लगभग 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं

Tags एक व्यक्ति आईएएस ऑफिसर पर्सनल मैसेज मेरी बेटी 5th क्लास में है आईएस महाराष्ट्र पुलिस स्पेशल आईजी कृष्ण प्रकाश रामप्रकाश अवनी शरण अवनी शरण 2009 बैच के आईएएस ऑफिसर
Share