Viral24-Logo
एक व्यक्ति ने 26 बार हाई स्कूल में फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, कहां-आगे बढ़ने की ऐसी कोशिश मैं जारी रखूंगा,-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 851 | 0 | 2 years ago

एक व्यक्ति ने 26 बार हाई स्कूल में फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, कहां-आगे बढ़ने की ऐसी कोशिश मैं जारी रखूंगा,

हाईस्कूल में 26 बार फेल हुआ ये शख्स ! 24 घंटे में बहुत तेजी से वायरल हो रहीफोटो का रियलिटी से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं, जाने पूरी सचाई...

दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसा प्रसंग सुनाएंगे जिसे सुनकर आप चौक भी जाएंगे और अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए आपको बता दें कि आखिर मामला है क्या। एक व्यक्ति हाई स्कूल में 26 बार फेल होकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का क्लेम कर रहा है। यह खबर सही है या गलत इस बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

फूल पहनाने वाली फोटो पुरानी है
यह व्यक्ति उमेश चंद्र सती के जब फेसबुक अकाउंट की पूरी जानकारी निकाली गई तो पता चला कि यह फूल-माला वाली फोटो काफी पुरानी है जिसे वापस अपलोड किया गया है। फेसबुक की माने तो उमेश चंद्र उत्तराखंड के चमोली के पीपलकोटी गांव के रहने वाले हैं।

पोस्ट की गई फोटो फेक है

एक व्यक्ति ने 26 बार हाई स्कूल में फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, कहां-आगे बढ़ने की ऐसी कोशिश मैं जारी रखूंगा,-image-62a2d3c7ec20e
image source- google search

खबरों की माने तो उमेश चंद्र नहीं यह पोस्ट केवल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए किया है, यह खबर 24 घंटे में बहुत तेजी से वायरल हो गई। फोटो का रियलिटी से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। मार्कशीट की फोटो भी किसी ने उन्हें 3 साल पहले व्हाट्सएप पर सेंड की थी इसी फोटो को इन्होंने फेसबुक पर अपलोड किया। उमेश का कहना है कि मैंने ग्यारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है और मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं मेरी तो दसवीं की मार्कशीट भी खो गई है।

सोशल मीडिया पर लाखों वीडियोस 1 दिन में पोस्ट की जाती है। लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि कौन सी वीडियो सच्ची है और कौन सी फेक। जैसे ही कोई ऐसी अनोखी वीडियोस देखता है वैसे ही तुरंत इसे शेयर करने में लग जाते हैं। ट्रोलर्स अकाउंट्स भी बिना वीडियो की सच्चाई जाने ऐसी वीडियो को शेयर कर देते हैं जिसे लोग सच मान बैठते हैं। कुछ ऐसा ही मामला इस वीडियो के साथ भी हुआ वायरल वीडियो में यह व्यक्ति 26 बार फेल होने का रिकॉर्ड बनाने का दावा कर रहा है।

26 बार फेल होने की पोस्ट देखे कितनी सच है
दोस्तों हाल ही में 6 जून को यूपी बोर्ड का रिजल्ट अनाउंस किया गया था। इसी बीच उमेश चंद्र सती ने यह पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। और नीचे कैप्शन में लिखा विश्व रिकॉर्ड, 26 बार फेल होने का। 26 बार फेल होने के कारण गांव वालों ने मुझे सम्मानित किया है। आप सभी का धन्यवाद। आगे बढ़ने की मेरी कोशिश ऐसी ही रहेगी। वहीं दूसरी फोटो में दो महिलाएं इसे फुल माला पहना रही है। जब इस खबर की सच्चाई को खंगाला गया तो पता चला कि यह पोस्ट पूरी तरह से फेक है

Tags 26 बार हाई स्कूल में फेल उमेश चंद्र उत्तराखंड चमोली पीपलकोटी गांव विश्व रिकॉर्ड 26 बार फेल होने का Viral24
Share