अनोखा विवाह … बुलडोजर पर पहुँचा दूल्हा, लगाए ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के नारे: बहराइच की घटना
दोस्तों आपने देखा होगा शादी मैं बारात या तो घोड़े पर आती है या फिर हाथी या कार में, लेकिन क्या अभी आपने बारात को बुलडोजर पर आते हुए देखा है। आज हम आपको उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए अनोखी निकाह के बारे में बताने वाले हैं जहां बारात बुलडोजर पर आई और आपको बता दे कि योगी जी को बुलडोजर बाबा कहा जाता है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के कारण यूपी के सीएम को बुलडोजर बाबा के नाम से जाना जाता है इनका नाम चर्चा में रहता है खबरों की माने तो यह है अनोखा निकाह है बहराइच जिले के रिसिया ब्लॉक में रहने वाली सलीम की बेटी रुबीना का निकाह श्रावस्ती जिले के जमुना है ब्लॉक के आला गांव के रहने वाले मोहन के बेटे बादशाह के साथ होना तय हुआ ।
बारात शनिवार के दिन आनी थी, निकली तो आधी बारात बुलडोजर लेकर आई तथा वहां पहुंचने के बाद बुलडोजर पर दूल्हे को गांव घुमाया गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। जहूर खाँ, छोट्टन, रमजान, शंकरपुर बुलडोजर पर बैटरी दिखे साथ ही उन्होंने बुलडोजर बाबा की जय के नारे भी लगाए बारातियों का कहना था कि शादी में कार और घोड़ी तो सब लाते हैं। इस कारण हमने नया तरीका निकाला उन्होंने कहा कि हमने यह नया आइडिया निकाला और हमें यह बहुत पसंद आया।
अपराधी, माफिया और दंगा भड़काने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही यानी बुलडोजर कार्यवाही कर रही है। इसी से हमें बुलडोजर का आइडिया बहुत पसंद आया हाल ही में जुमे की नमाज के बाद दंगा करने वालों के ठिकानों पर सरकार ने बुलडोजर चलाया था मीडिया और सोशल मीडिया पर हर जाएगा यूपी सरकार के बुलडोजर की चर्चाएं हो रही हैं।