Viral24-Logo
देश में चल रहे धार्मिक दंगों के बीच क्रिकेटर इरफान पठान और अमित मिश्रा आपस में भिड़े, यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 313 | 0 | 2 years ago

देश में चल रहे धार्मिक दंगों के बीच क्रिकेटर इरफान पठान और अमित मिश्रा आपस में भिड़े, यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

‘मेरा देश…’ कह कर भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी इरफान पठान ने देश पर कसा तंज… क्रिकेटर खिलाड़ी अमित मिश्रा ने ‘पहली किताब’ से दिया मुँहतोड़ जवाब

दोस्तों, आपने हनुमान जयंती के दिन देश में चल रहे दंगों के बारे में तो आपने सुना ही होगा। लोग अपने अपने धर्मों के प्रसार में लगे हुए हैं कहीं पत्थरबाजी हो रही है तो कहीं बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। इसके ऊपर भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने ऐसा बयान दिया कि अब है ट्रोल हो रहे हैं। इरफान के इस बयान पर क्रिकेटर अमित मिश्रा ने भी‌‌ कमेंट कर उनको सबक सिखाया है।

देश में चल रहे धार्मिक दंगों के बीच क्रिकेटर इरफान पठान और अमित मिश्रा आपस में भिड़े, यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं-image-6263cbb59c36f
Image source - Google search

क्रिकेटर पठान ने ट्वीट कर लिखा कि- मेरा प्यारा देश बहुत अच्छा है दुनिया में सबसे महान बनने की कैपेसिटी रखता है लेकिन..."

इरफान के इस ट्वीट के बाद एक्यूजर जिसका नाम सैयद है इसने जहांगीरपुरी में मस्जिद पर बोल्डर चलाने का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा-इससे पहले कि वह हमें तबाह कर दे आपको कुछ कहना चाहिए। इसके थोड़े समय बाद ही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। दूसरी यूजर जिसका नाम है बोंग टाइम्स ने लिखा-मजहब सभी समस्याओं की जड़ है।

एक अन्य यूजर ने लिखा-लेकिन। यूज़र ने सिर्फ इतना ही लिखा और इसके साथ एक रोहिंग्या विवाद पर एक वीडियो भी शेयर की जिसमें वे मोदी की मौत की गुहार लगा रहे हैं।

इनके अलावा एक यूजर द कश्मीरी गाय हालिया दंगों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा-कि हमारे देश में आप जैसे लोग भी रहते हैं।

अमित मिश्रा ने इरफान पठान के होश ठिकाने लगाने के लिए ट्वीट किया-मेरा देश सबसे खूबसूरत है और दुनिया में सबसे‌ महान बनने की क्षमता भी रखता है.. लेकिन कुछ लोगों को बाद में एहसास होता है कि हमारे संविधान की पालना की जाने वाली पहली बुक है।

क्रिकेटर अमित मिश्रा के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग उनके पक्ष में हैं तो कुछ विपक्ष में। दूसरी ओर इनफॉर्म पठान को भी सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Tags रामनवमी हनुमान जयंती त्योहारों पर पत्थरबाजी और जहाँगीरपुरी बुलडोजर एक्शन भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान भारत पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया क्रिकेटर अमित मिश्रा इरफ़ान पठान को मुँहतोड़ जवाब “ मेरा देश मेरा खूबसूरत देश
Share