किंग्स इलेवन पंजाब के दीपक चाहर ने जिस लड़की को प्रपोज किया है वह बिग बॉस contestent(प्रतियोगी) सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है...
जो लोग क्रिकेट के शौकीन होते है। वे क्रिकेट के मैचों के लिए किसी भी तरह करके टाइम निकाल ही लेते हैं और वह मैच देखते ही हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है। कि मैच देखने के साथ ही उन्हें और भी कुछ देखने के लिए मिल जाता है और इसी कारण वह मैच उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ chennai super kings(चेन्नई सुपर किंग्स) और punjab kings (पंजाब किंग्स) के बिच, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम यह मैच हार गई थी। लेकिन मैच के तुरंत बाद जाकर दीपक चाहर ने अचानक से गर्लफ्रेंड को फिल्मी अंदाज में purpose(प्रयोजन) किया और उन्हें अंगूठी पहना कर गले लगा लिया।
दीपक चाहर ने उनको जब प्रपोज किया। तो उनकी गर्लफ्रेंड ने भी हां कर दी और यह खबर सोशल मीडिया पर बहुत ही चर्चित हो रही है। दीपक चाहर के लिए यह मैच वैसे तो ज्यादा अच्छा नहीं रहा क्योंकि पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया लेकिन यह मैच हारने के बाद भी दीपक चाहर के लिए यह मैच हमेशा के लिए एक याद बन गया।
इस किस्से से जुड़ी photos(तस्वीरे) और videos सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खुद चाहर ने इस मैच में 4 ओवर में 48 रन दिए और एक विकेट हासिल किया और मैच खत्म होते ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया जब इन्होंने सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें share (साझा) की तो उनकी बहन और भाई ने दीपक चाहर को बधाइयां दी दीपक की गर्लफ्रेंड का नाम जाया भारद्वाज है।
यह स्टेडियम में मैच के दौरान ब्लैक googles(चश्मा) पहने दिखाई थी और आपको यह भी बता दें कि ये बिग बॉस contestent(प्रतियोगी) सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है और सुनने में यह भी आया है। कि यह पिछले कुछ समय से साथ हैं जाया दिल्ली की एक कंपनी के लिए काम करती है और कुछ ही समय में यह दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं दुबई में हो रहे IPL(Indian premier league) मैचों में चेन्नई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 134 रन बनाए लेकिन पंजाब के कप्तान की बदौलत पंजाब टीम ने मात्र 13 ओवर में जीत हासिल कर ली उस मैच में मैन ऑफ द मैच के.एल. राहुल रहे जिन्होंने 98 रन बनाकर नाबाद पारी खेली इस पारी में उन्होंने 8 छक्के लगाए और 7 चौके लगाकर 42 गेंदों का सामना करते हुए लक्ष्य हासिल किया और किंग्स इलेवन पंजाब पांचवें नंबर पर तालिका में पहुंच चुकी है। इस आईपीएल में दीपक चाहर ने 13 मैच खेलकर 13 विकेट लिए हैं और उनका सबसे बेस्ट रिकॉर्ड चार विकेट लेकर 13 रन देकर चार विकेट लिए हैं।