Viral24-Logo
द कश्मीर फाइल्स' देखकर नारेबाजी कर रहे युवकों पर हमला, जिनमें तीन युवक हुए जख्मी...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 542 | 0 | 2 years ago

द कश्मीर फाइल्स' देखकर नारेबाजी कर रहे युवकों पर हमला, जिनमें तीन युवक हुए जख्मी...

UP: 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखकर लौट रहे युवकों पर दूसरे समुदाय के लोगों का हमला।

UP के कुशीनगर के फाजिलनगर में एक समुदाय विशेष के लोगों ने सिनेमा हॉल से ' कश्मीर फाइल' फिल्म को देख कर लौट रहे युवकों पर हमला कर दिया। इस घटना के दौरान 3 युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए। मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक सिनेमा हॉल से 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखकर नारेबाजी लगाते हुए बाहर की ओर निकल रहे थे उस दौरान कुछ लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। 

द कश्मीर फाइल्स' देखकर नारेबाजी कर रहे युवकों पर हमला, जिनमें तीन युवक हुए जख्मी...-image-62380ff42bdd4
Image source - Google search

एक सिनेमा हॉल में 'द कश्मीर फाइल' फिल्म का शुक्रवार के दिन अंतिम शो दिखाया जा रहा था। उसी दौरान विकासखंड के जोकवा बाजार के रहने वाले कुछ युवक वहां द कश्मीर फाइल फिल्म देखने आए थे। फिल्म देख कर बाहर निकलते हुए युवक देश भक्ति नारा लगा रहे थे। जो एक दूसरे समुदाय के लोगों को नापसंद कर गई। और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। और दूसरे समुदाय के लोगों ने युवकों पर हमला बोल दिया।

घटना के दौरान जख्मी होने वाले युवकों में सचिन पुत्र छोटेलाल, साहुल पुत्र अशोक जयसवाल, कृष्ण पुत्र अशोक जयसवाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं, गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी हॉस्पिटल फाजिलनगर पहुंचाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया।

आरोपियों की खोज जारी...

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने इस विषय पर कहा कि आरोपियों की खोजबीन जारी है। और बहुत जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है और परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। युवकों की तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा और मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Tags कुशीनगर द कश्मीर फाइल्स मूवी नारेबाजी कर रहे युवकों पर हमला युवकों पर दूसरे समुदाय के लोगों का हमला
Share