Viral24-Logo
छोटा सा बच्चा ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपए हार गया, घरवालों के डर से किया सु'साइड..-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 372 | 2 | 2 years ago

छोटा सा बच्चा ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपए हार गया, घरवालों के डर से किया सु'साइड..

मोबाइल गेम में हारे 13 साल के बच्चे ने 40,000 रुपए, मां को लिखा सॉरी और झूल गया फंदे पर

हर एक व्यक्ति की जिंदगी में मुश्किलें जरूर होती है, और इन मुश्किलों से निपटने की कोशिश भी करता है। सोशल मीडिया पर एक अजीब घटना सामने आई है। दरअसल बात यह है कि एक 13 साल का छोटा बच्चा जो ऑनलाइन गेम्स में हार गया 40 हजार रुपए हार गया इसके बाद बच्चे ने कुछ ऐसा किया जो घरवालों की सोच से भी परे है।

छोटा सा बच्चा ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपए हार गया, घरवालों के डर से किया सु'साइड..-image-625d59a4bc7db
Image source - Google search

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा आगे चलकर बहुत बड़ा आदमी बने और वह अपने पैरों पर खड़ा हो। बच्चे पढ़ाई करते हैं यह तो अच्छी बात है लेकिन खेलना कूदना भी जरूरी होता है। स्मार्टफोन आने के बाद छोटे से छोटा बच्चा फोन चलाना सीख गया है और आउटडोर गेम खेलना भूल ही चुका है। बच्चों को फोन इतना पसंद आता है कि वह खाना भी फोन को चलाते हुए ही खाते हैं। बच्चों को फोन की इतनी लत लग चुकी है कि वह माता-पिता से छुप के गेम खेलते है और ऑनलाइन गेम में ऐसे भी लगाते हैं ताकि वह डबल पैसे कमा सकें। हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताइए जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा। यह घटना है मध्य प्रदेश के छतरपुर की। यहां 13 साल का एक बच्चा जिसका नाम कृष्णा। कृष्णा को फ्री फायर खेलने की बहुत बुरी लत लग चुकी थी। इस गेम में 40 हजार ‌ रुपए हार चुका था। यह पैसे उसने अपनी मम्मी के अकाउंट से चुराए थे।

छोटा सा बच्चा ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपए हार गया, घरवालों के डर से किया सु'साइड..-image-625d59a4bc7db
Image source - Google search

खबरों की मानें तो की मम्मी प्रीति पांडेय को बैंक से 40 हजार रुपए करने का मैसेज आया तो उन्होंने तुरंत अपने बेटे कृष्णा को फोन लगाया। कृष्णा ने बताया कि वह रुपए फ्री फायर में हार चुका है तब मैं बहुत नाराज हो गई और कृष्णा को डांटने लग गई मां की डांट सुन कर वह तनाव में चला गया और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। सुसाइड करने से पहले कृष्णा ने एक लेटर भी लिखा था जिसे पढ़ने के बाद पिता विवेक पांडेय और मां प्रीति पांडेय आंसू नहीं रुक रहे हैं।

छोटा सा बच्चा ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपए हार गया, घरवालों के डर से किया सु'साइड..-image-625d59a4bc7db
Image source - Google search

कृष्णा के पिता पैथोलॉजिस्ट है जबकि मां एक डॉक्टर है कृष्णा सिक्स क्लास में पढ़ता है। फ्राइडे के दिन वह अपनी बहन के साथ घर पर अकेला ही था। कृष्णा की मां के फोन पर 40 हजार रुपए कटने का मैसेज आया उसने मां से पूछा कि यह पैसे कैसे कट गए? इसके बाद कृष्णा ने मां को पूरी सच्चाई बताएं कि यह पैसे ऑनलाइन गेम में हार गया था मां ने कृष्णा को डांट लगाई और वह रोते-रोते कमरे के अंदर चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया बहुत देर होने के बाद कृष्णा ने जब दरवाजा नहीं खोला तो मम्मी ने तुरंत कृष्णा के पिता को कॉल करके घर पर बुलाया।

पिता ने जैसे तैसे करके दरवाजा खुला और जब कृष्णा की हालत देखी तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई उनके सामने उनका 13 साल का बेटा पंखे पर मृत लटक रहा था। कृष्णा ने सुसाइड से पहले एक सुसाइड लिखा था इसमें उसने बताया कि वह फ्री फायर में 40 हजार रुपए हार गया था कि उसने लिखा कि मैं डिप्रेशन के कारण सुसाइड करने जा रहा हूं। उसने अपनी मम्मी के लिए लिखा -"आई एम सॉरी मां और पापा प्लीज डोंट क्राई"। यह घटना सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

 

Tags मोबाइल गेम में हारे 40 हजार रुपए 13 साल के बच्चे ने किया सुसाइड मां को लिखा सॉरी मध्य प्रदेश के छतरपुर 13 साल के कृष्णा फ्री फायर माँ प्रीति पांडेय
Share