Viral24-Logo
मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रदीप पटवर्धन  ने अपने जीवन की आखरी सांसे ली।-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.4K | 0 | 2 years ago

मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रदीप पटवर्धन ने अपने जीवन की आखरी सांसे ली।

मराठी कलाकार दिग्गज अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का निधन, महाराष्ट्र में स्थित अपने घर में लि आखरी सांस

महाराष्ट्र: मशहूर मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन का निधन हो गया है। मशहूर एक्टर प्रदीप पटवर्धन ने मराठी सिनेमा जगत को कई खूबसूरत फिल्में दी है। अभिनेता प्रदीप पटवर्धन के निधन की खबर सामने आने के बाद मराठी फिल्म जगत में शोक छा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्टर प्रदीप पटवर्धन ने गिरगांव स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। आपकी जानकारी दी आपको बता दें अभिनेता ने मुख्य रूप से मराठी फिल्में ही की हैं। और अधिकतर मराठी सिनेमा जगत में ही काम किया है।

मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रदीप पटवर्धन  ने अपने जीवन की आखरी सांसे ली।-image-62f21f3d7e1ce
image source - google search

अभिनेता का जन्म 1 जनवरी 1970 में हुआ था।  प्रदीप पटवर्धन एक मराठी अभिनेता रहे हैं। अभिनेता को वर्ष 2019 में अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार मिला था।  प्रदीप पटवर्धन की भूमिका "मोरूची मावाशी" नाटक में बहुत ही लोकप्रिय रही थी। इन के रोल में सबका दिल जीत लिया था इन्होंने कई नाटकों और फिल्मों में अभिनय भी किया। अभिनेता ने अपने हुनर से दर्शकों के दिलों में राज किया है। अभिनेता को बचपन से ही अभिनय का शौक था। जब वे कॉलेज में थे तब उन्हें एक प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया गया था। फिर उन्होंने खुद को कमर्शियल ड्रामा में बदल लिया। प्रदीप पटवर्धन को मराठी सिनेमा जगत में एक हास्य कलाकार के रूप में देखा जाता है। प्रदीप पटवर्धन अपने कैरियर में कई अच्छी फिल्में की है। तो चलिए देखते हैं इनकी फिल्मों की लिस्ट- 

मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रदीप पटवर्धन  ने अपने जीवन की आखरी सांसे ली।-image-62f21f3d7e1ce
image source - google search 


 - वर्ष 1991 (एक फूल चार हाफ) 
- वर्ष 1995 (डांस पार्टी)
- वर्ष 2009 मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय
- वर्ष 2012 (गोळा बेरीज) 
- वर्ष 2015 (बॉम्बे वेल्वेट)
- वर्ष 2016 (वर्षपोलीस लाइन) 

मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रदीप पटवर्धन  ने अपने जीवन की आखरी सांसे ली।-image-62f21f3d7e1ce
image source - google search 

अभिनेता ने अमोल भावे की जर्नी प्रेमा वर्ष 2017 में अभिनय किया। इनके अलावा उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया था।

Tags मराठी कलाकार दिग्गज अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का निधन महाराष्ट्र अपने घर में लि आखरी सांस बॉलीवुड मशहूर अभिनेता प्रदीप पटवर्धन
Share