Viral24-Logo
बालकदास; रोजाना पांच बार लाउडस्पीकर पर होगी अजान तो दिन में 100 बार पढ़ा जाएगा हनुमान चालीसा-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 337 | 0 | 2 years ago

बालकदास; रोजाना पांच बार लाउडस्पीकर पर होगी अजान तो दिन में 100 बार पढ़ा जाएगा हनुमान चालीसा

दिल्ली में हो रहे दंगों के बारे में महंत बालक दास ने कहा नमाज पांच बार अदा की जाएगी तो सौ बार हनुमान चालीसा का करेंगे...

आपको बता देगी महंत बालक दास ने दिल्ली में हो रहे दंगों के बारे में अपना विचार रखा है कि अगर पांच बार लाउडस्पीकर पर अदा होगी तो हम हिंदू 100 बार हनुमान चालीसा पड़ेंगे।

बालकदास; रोजाना पांच बार लाउडस्पीकर पर होगी अजान तो दिन में 100 बार पढ़ा जाएगा हनुमान चालीसा-image-625d2b7ad1a00
Image source - Google search

आप सभी को तो पता होगा कि आज का दिल्ली में दंगे भड़के हुए हैं पॉलिटिक्स अभी भी जारी है। अब दंगों पर साधु-संतो ने भी अपने विचार रख दिए हैं। वाराणसी के सिद्ध पीठ बालक दास ने कहा कि अगर लाउडस्पीकर पर पांच बार अजान होगी तो हम हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं कर सकते हैं।

बालकदास; रोजाना पांच बार लाउडस्पीकर पर होगी अजान तो दिन में 100 बार पढ़ा जाएगा हनुमान चालीसा-image-625d2b7ad1a00
Image source - Google search

महंत ने कहा हम सौ बार हनुमान चालीसा पड़ेंगे। जब कोर्ट ने खुद ही है आदेश दिया था कि लाउडस्पीकर पर अजान नहीं पढ़ी जाएगी तो हमें उसका पालन करना चाहिए यदि कोई इन आदेशों को नहीं मानता है तो हम भी पीछे नहीं हटने वाले हैं।

आगे महंत ने कहा कि जब बारावफात और ताजिए गलियों से निकलते हैं तब तो कोई विरोध नहीं करता है लेकिन जब हिंदू धार्मिक यात्राएं करते हैं तो सवाल क्यों उठाए जाते हैं। साफ जाहिर है कि महंत लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा जाने के पक्ष में है।

महाराष्ट्र के सेना चीफ राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कही के लिए इन्होंने मुंबई में एक रैली भी निकाली थी। राज ठाकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर कार्य यदि कोई फैसला नहीं लेती है तो उनकी पार्टी के नेता मस्जिद में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

Tags महंत बालकदास हनुमान चालीसा पाठ 100 बार लाउडस्पीकर अजान महाराष्ट्र के सेना चीफ राज ठाकरे
Share