Viral24-Logo
सरकारी स्कूल में बच्चो को पढ़ाते हुए टीचर का ये लाजवाब तरीका लोगो को खूब पसंद आए रहा, विडियो हो रहा वायरल....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 693 | 0 | 2 years ago

सरकारी स्कूल में बच्चो को पढ़ाते हुए टीचर का ये लाजवाब तरीका लोगो को खूब पसंद आए रहा, विडियो हो रहा वायरल....

सरकारी स्कूल का टीचर बच्चों को अनोखे अंदाज़ से पढ़ा रहे हैं, इतनी जल्दी लिखा-सही मायने में टीचर है जो बच्चों चेहरे पर मुस्कान के साथ पढ़ाई करा रहे हैं

दोस्तों, सोशल मीडिया पर फनभरे वीडियोस से लेकर डांस के वीडियोस देखने को मिलते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाते हैं।

आज हम आपको बच्चों के स्कूल के वीडियो दिखाने वाले हैं   । इन वीडियो में बच्चे डांस भी कर रहे हैं तो कुछ बच्चे कुछ अलग ही क्रिएटिविटी करने में लगे हुए हैं।

सरकारी स्कूल में बच्चो को पढ़ाते हुए टीचर का ये लाजवाब तरीका लोगो को खूब पसंद आए रहा, विडियो हो रहा वायरल....-image-629c59d7787d0
image source- google search

कुछ वीडियो बहुत मजेदार होते हैं इनमें बच्चों को पढ़ाने के नए-नए तरीके निकाले जाते हैं जिससे बच्चे पढ़ने में बोर भी ना हो और हंसी मजाक में पढ़ाई भी कर ले।

टीचर के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। सरकारी स्कूल के टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए मजेदार टेक्निक्स का यूज करते हैं

दोस्तों टीचिंग ऐड्स बनाने में बहुत समय और बहुत मेहनत भी लगती है लेकिन कमेंट स्कूल के टीचर बिना पैसे खर्च किए मजे मजे में ही बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करते हैं।

वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि टीचर एक गोले के अंदर है और बच्चे टीचर के चारों और बच्चे खड़े हुए हैं टीचर सभी को नाचते गाते सत्ता का नाम याद करा रहे हैं। इस फनी और इस तरह की यूनिक सुझाव वाली वीडियो को ym teacher नाम केक यूट्यूब अकाउंट शेयर किया गया है।

वीडियो को अब तक आठ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 7000 से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो को लेकर यूजर्स अपनी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-पढ़ाई का इतना अच्छा तरीका है कि बच्चे बूढ़े सभी आसानी से सीख जाए और पढ़ा हुआ भूल भी नहीं पाएंगे। दूसरे यूजर ने लिखा-एक अच्छा टीचर वही है जो हंसी मजाक के साथ पढ़ाई करवा दे।

Tags teacher govt school sarkari school dance student child tarika padhane ka tarika
Share