Viral24-Logo
ऑटिज्म पीड़ित बच्ची ने 13 घंटे में तैरकर पार किया पाक जलडमरूमध्य, बनाया नया रिकॉर्ड, इंडियन नेवी ने तस्वीरें पोस्ट कर बधाइयां दी और कहां...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.2K | 1 | 2 years ago

ऑटिज्म पीड़ित बच्ची ने 13 घंटे में तैरकर पार किया पाक जलडमरूमध्य, बनाया नया रिकॉर्ड, इंडियन नेवी ने तस्वीरें पोस्ट कर बधाइयां दी और कहां...

ऑटिज्म पीड़ित पैरा स्विमर ने 13 घंटे में 28.5 किलोमीटर तैरकर पार किया पाक जलडमरूमध्य, रचा नया इतिहास....

हमारे देश में टैलेंटेड लोग भरे पड़े हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो दुनिया भर में अपना नाम कमा लेते हैं। हाल ही में एक छोटी बच्ची ने पाक जलडमरूमध्य 28.5 किमी की दूरी का सफर तय कर नया इतिहास बना दिया है। ऑटिज्म से पीड़ित पैरा स्विमर जिया राय ने लगभग 13 घंटों में 28.5 किलोमीटर तैरकर नई हिस्ट्री क्रिएट कर दी।

ऑटिज्म पीड़ित बच्ची ने 13 घंटे में तैरकर पार किया पाक जलडमरूमध्य, बनाया नया रिकॉर्ड, इंडियन नेवी ने तस्वीरें पोस्ट कर बधाइयां दी और कहां...-image-62dad0498187a
image source- google search

पैरा स्विमर जिया राय ने श्रीलंका के तलाईमन्नार से लेकर तमिलनाडु के धनुषकोडी में अरिचलमुनाई तक पाक जलडमरूमध्य को 13 घंटे में तैर कर पार किया। जिसके बाद सब इनकी तारीफ कर रहे हैं। तमिलनाडु के पुलिस डायरेक्टर जनरल डॉक्टर शैलेंद्र बाबू ने एक स्मारिका उपहार में देकर जिया राय को सम्मानित किया।

जीया मुंबई में वर्किंग एक इंडियन नेवी ऑफिसर मदन राय की डॉटर है। इंडियन नेवी के ऑफिसर्स ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर कुछ फोटोस शेयर कर जिया राय को शुभकामनाएं दी साथ ही कैप्शन में लिखा- आप जलडमरूमध्य को तैरकर पार करने वाली वर्ल्ड की सबसे छोटी उम्र की और सबसे तेज विमेन स्विमर बन गई है। इससे पिछला रिकॉर्ड 2004 में 13 घंटे 52 मिनट में भूला चौधरी ने बनाया था।

इंडियन नेवी ऑफिसर ने कहा कि यह प्रोग्राम ऑटिज्म जागरूकता भारत के आजादी के 75 साल और भारत और श्रीलंका के संबंधों को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल जिया की इन तस्वीरों में जिया को स्विमिंग करते हुए और राष्ट्रीय ध्वज को अभिमान से हाथों में पकड़े देखा जा सकता है। यह आयोजन पैरा स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था।

Tags ऑटिज्म पीड़ित बच्ची 13 घंटे तैरकर पाक जलडमरूमध्य इंडियन नेवी तस्वीरें पोस्ट बधाइयां 13 घंटों में 28.5 किलोमीटर नई हिस्ट्री क्रिएट
Share