ATIQ AHMED K-ILLED :अतिक की ह'त्या के बाद विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिकीरिया दि है आओवेसी ने कहा है की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी मे एक कॉमेटी बननी चाइए |
अतिक ह'त्याकांड को लेकर - जतिन राम माझी ने क्या कहा पढे - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जतिन राम माझी ने कहा कानून - व्यवस्था की बात करे तो उतर प्रदेश के मुकाबले बिहार मे अच्छी है | व्हा कोई व्यक्ति अस्पताल जा रहा है | और पास आकर गो'ली मारी जाती है पत्रकार का रूप लेकर यह हुआ है और पता ही नहीं कि आप लोग तैयार रखे हैं या नहीं आप लोग भी कुछ कर सकते हैं वैसा यह सारी बातें सामने आई है इसे अकसमांत नहीं कहा जा सकता इसे प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है इस विषय पर जरूर जांच होनी चाहिए |
अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू हो चुका है बहनोई और चचेरे भाई को शव सौंपा जाएगा घटनास्थल से पुलिस ने जी गाना पिस्टल बरामद की है दिलाना पिस्टल प्रतिबंधित है शूटर सनी का किसी बड़े गैंग के तार जुड़े होने की आशंका है
ATIQ AHMAD SHOT D'EAD : योगी ने आज के सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है अतीक अहमद ह'त्याकांड के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज की सभी कार्यक्रमों को बंद कर दिया है सीएम योगी आदित्यनाथ घटना पर लगातार नजर बनाए रखते हुए आज बीजेपी संगठन के लोगों के साथ होने वाली बैठक को भी रद्द कर दिया है अधिकारियों को 2 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है|
प्रियका गांधी :अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए| कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा हमारे देश का कानून संविधान में लिखा गया है कि कानून सर्वोपरि है अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के कानून के तहत होनी चाहिए किसी भी सियासी मकसद से उनकी राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है, जो भी ऐसा करता है यह ऐसे करने वालों को संरक्षण देता है कि उसे भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो यही हम सब की कोशिश होनी चाहिए|