Viral24-Logo
जाने-माने कपल अली गोनी और जैस्मीन भसीन जल्दी ही करने वाले हैं शादी, अली ने लिखा-गुड न्यूज़। पेरेंट्स राजी हो गए।-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 471 | 0 | 2 years ago

जाने-माने कपल अली गोनी और जैस्मीन भसीन जल्दी ही करने वाले हैं शादी, अली ने लिखा-गुड न्यूज़। पेरेंट्स राजी हो गए।

अली गोनी इस दिन करने जा रहे हैं गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन से विवाह !विडियो में कहा- बात पक्की.....

दोस्तों, अली गोनी और जैस्मीन भसीन दोनों के रिश्ते के बारे में तो सब जानते ही हैं। आज हम आपको इन दोनों से जुड़ी एक ऐसी खबर सुनाने वाले हैं जिसे सुनकर उनके फैंस जरूर खुशी से उछल पड़ेंगे। दोस्तों, हाल ही में अली गोनी ने अपनी शादी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है।

यह खुशखबरी अली गोनी और जैस्मिन दोनों के फैंस के लिए बहुत बड़ी है। यह दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में ही रहते हैं। अली गोनी ने इस वीडियो में बताएं कि वह जैस्मिन के साथ शादी करेंगे। दोनों के पेरेंट्स की शादी के लिए राजी हो चुके हैं।

अली गोनी ने यह वीडियो शेयर कर नीचे कैप्शन में लिखा-फाइनली फ्रेंड्स बात पक्की हो गई। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं। दोनों के पेरेंट्स ने शादी के लिए हामी भर दी है। अली ने बताया- आई एम हैप्पी। अब बस इनविटेशन कार्ड सबको देना बाकी है।

क्या बात कुछ और है
अली ने वीडियो में शादी के बारे में नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा कि बात पक्की हो गई और पेरेंट्स भी राजी है। बस फिर क्या था लोगों को बात समझ में आ गई और दोनों के फैंस खुशी  से झूम उठे। शादी की ऑफिशियल डेट अभी सामने नहीं आई है।

जैस्मिन ने कही है बात

जाने-माने कपल अली गोनी और जैस्मीन भसीन जल्दी ही करने वाले हैं शादी, अली ने लिखा-गुड न्यूज़। पेरेंट्स राजी हो गए।-image-62888a07f3f02
IMAGE SOURCE -GOOGLE SEARCH

अली गोनी ने जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जैस्मिन ने भी लिख डाला-कि आप सब ने तो अली की जो है इंस्टा स्टोरी देख ली ही होगी हम दोनों ने यह फैसला मिलकर किया है। इस बात से बहुत खुश हूं। मैं आशा करती हूं कि आप भी इस बात को लेकर खुश होंगे। मैं एक्साइटेड हूं।

जाने क्या है पूरा सच
अली और जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर वीडियो तो शेयर कर दी और अपनी बात भी कह डाली लेकिन क्या यह बात सच है इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता। क्योंकि आजकल स्टार्ट अपनी पोस्ट के जरिए अपने प्रोजेक्ट के प्रमोशन में लगे पड़े होते हैं और बाद में लोगों को पता चलता है कि यह तो उनके प्रोजेक्ट का हिस्सा है, लेकिन अभी तक तो यह किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं लग रहा है। दोस्तों हमें जैसे ही इस खबर की पूरी जानकारी मिलेगी हम आपको जरूर बताएंगे।

Tags अली गोनी जैस्मिन भसीन aly goni gf aly goni wife marriage wedding anniversary
Share