Viral24-Logo
अब शिक्षकों कर्मचारियों को सैलरी में भुगतान पर राज्य सरकार देगी 15 दिन में एरिया का लाभ,जाने कैसे-banner
Parveen Nehra Author photo BY: PARVEEN NEHRA 1.5K | 0 | 1 year ago

अब शिक्षकों कर्मचारियों को सैलरी में भुगतान पर राज्य सरकार देगी 15 दिन में एरिया का लाभ,जाने कैसे

योगी सरकार द्वारा शिक्षकों के हितों में भी बड़ा फैसला लिया गया है जो की माध्यमिक विद्यालय में कार्य करने वाले शिक्षक कर्मचारियों के लिए उन्होंने समय पर वेत

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बहुत बड़ी तैयारी की गई है जिसके माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को वेतन और रेडियल का भुगतान के साथ-साथ है इसकी सारी प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा| प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं| जिसमें कम करने वाले कर्मचारियों को एरियर भुगतान की पूरी प्रक्रिया का ऑनलाइन ही भुगतान किया जाएगा जिसमें मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान होने पर शिक्षकों को समय पर वेतन और एरियर का लाभ है दिया जाएगा| जिसकी वजह से जिला निरीक्षक की कार्यालय तक जाने में समय की भी कटौती होगी|

24 तारीख तक के संप्रदाय पोर्टल के जरिए भेजे जाएंगे बिल प्रधानाध्यापक को और प्रबंधन के हस्ताक्षर के साथजो की डीआईओएस स्तर पर 30 तारीख तक बिल लॉक कर दिया जाएगा| जिसके साथ ही एक से 10 तारीख के बीच शिक्षक कर्मचारियों के खाते में वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा|उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा भुगतान में बदलाव संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं, इसके साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को उनके क्रियान्वयन के लिए आदेश भेजा गया है

देरी के बाद होने वाले एरियर और चिकित्सा अवकाश सहित अन्य अवकाश ग्रेड वेतन करियर का भुगतान 15 दिनों में किया जाना बेहतर होगा|इसलिए इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने के 15 दिन के अंदर ही ऑनलाइन भुगतान की कार्रवाई पूरी हो जाएगी| अगर किसी भी काम में बाधा आने पर सख्त कार्रवाई होगी|

 

Tags योगी सरकार योगी आदित्यनाथ योगी सरकार 2.0 योगी सरकार का दूसरा कार्यकाल योगी सीएम योगी उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ शामली सभा हिंदी समाचार धार्मिक स्थल yogi sarkar ने माफ किया 5 साल का traffic challan cm yogi adityanath cm yogi yogi govt news yogi govt new decision lucknow news uttar pradesh news lucknow cm yogi new plan for parents new law for parents up news hindi news live news breaking news latest news
Share