Viral24-Logo
8 बच्चों की मां को 58 वर्ष के शादीशुदा बुजुर्ग से हुआ प्रेम, पति जब उसे लाने पहुंचा तो आने से किया इनकार-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1K | 0 | 2 years ago

8 बच्चों की मां को 58 वर्ष के शादीशुदा बुजुर्ग से हुआ प्रेम, पति जब उसे लाने पहुंचा तो आने से किया इनकार

राजस्थान की महिला 58 साल के बुजुर्ग पर हार बैठी अपना दिल, 8 बच्चों की है मां! पति के विनती करने पर भी नहीं आने को तैयार वापस। श...

यह घटना है राजस्थान के भरतपुर जिले कैथवाड़ा इलाके के गांव नीमला कआ की है। जहां 8 बच्चों की मां को एक बुजुर्ग व्यक्ति से प्यार हो गया है। मां प्यार में इतनी बावली हो चुकी थी कि अपने बच्चों को छोड़कर 58 साल के बुजुर्ग के साथ रहने चली गई। इस बुजुर्ग व्यक्ति से पहले से ही 4 बच्चे हैं। इस महिला के पति ने पत्नी के प्रेमी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,जब पुलिस ने महिला से इस बारे में पूछा गया तो महिला ने कहा कि मैं अपनी खुद की मर्जी से अपने प्रेमी के साथ रहने गई।

क्या है पूरी घटना

8 बच्चों की मां को 58 वर्ष के शादीशुदा बुजुर्ग से हुआ प्रेम, पति जब उसे लाने पहुंचा तो आने से किया इनकार-image-6270c0a4ec506
Image source - Google search

45 साल की साहूनी जो 8 बच्चों की मां है उसे अपने पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग से प्यार हो गया और अब वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए उसके घर चली गई। महिला के पति फारुख ने उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दिया। इस पूरे मामले की जांच करने के लिए महिला को पुलिस स्टेशन लाया गया जहां उसके बच्चे भी आए हुए थे समझाने का प्रयास किया लेकिन मां नहीं मानी और अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। आपको बता दें कि 58 वर्ष के बुजुर्ग पहले से ही शादीशुदा हैं।

इस मामले में पुलिस की राय

कैथवाडा गांव के पुलिस अधिकारी रामनरेश ने कहा महिला के पति ने जो एफआईआर लिखवाई थी कि उसकी पत्नी का अपहरण पड़ोसी साहून ने किया है। जब पति और पुलिस उसे वापस घर लेने गए तो महिला ने उनकी एक भी नहीं सुनी और महिला ने अपने पति फारुख के साथ जाने के लिए साफ साफ मना कर दिया।

Tags Rajasthan mahila 58 sal ke bujurg ko de baithi Dil 8 bacchon ki man 58 sal ke bujurg per har baithi Dil Rajasthan ki mahila ko 58 sal ke bujurg se hua pyar Rajasthan ka Bharatpur jile Ke kethwada gaon
Share