गुम है किसी के प्यार में शो- विराट की औफस्क्रीन वाइफ ऐश्वर्या शर्मा यानी कि पत्रलेखा पर भड़के ट्रोलर्स, पाखी को कही ये बात.....
गुम है किसी के प्यार में शो के लीड एक्टर नील- नील भट्ट यानी कि विराट और उनकी वाइफ ऐश्वर्या शर्मा यानी कि पत्रलेखा की जोड़ी को लोग ट्रोल कर रहे हैं।
शो को भी लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। नील और ऐश्वर्या की जोड़ी को लोग पसंद नहीं करते हैं जिसकी वजह से कई बार ट्रोल हो जाते हैं और उनकी शादी पर भी सवाल खड़े करते हैं। नील और ऐश्वर्या दोनों रियल में कई बार रोमांस करते हुए दिख जाते हैं तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों की जोड़ी ट्रोल हो रही है।
विराट और पाखी ने सेट से शेयर की वीडियो
नील और ऐश्वर्या ने हाल ही में अपने शो के सेट से एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें वह फिल्म अनीता का फेमस डायलॉग रीक्रिएट कर रहे हैं। वीडियो में फिल्म अनीता के हाउ मच पागल... वेरी वेरी मच पागल वाला डायलॉग रीक्रिएट करते दिखे। इनके फैंस को यह वीडियो पसंद आ रही है जबकि कुछ लोगों को वीडियो पसंद नहीं आई।
यह भी पढ़े:- https://viral24.in/category/bollywood/nora-fatehi-ne-dikhaya-apna-bold-andaj
नील और ऐश्वर्या पर भड़के यूज़र
शो में विराट और पाखी का एक साथ होना सई के फैंस को पसंद नहीं आया है । जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब सई के फैंस ने नील और ऐश्वर्या पर भड़क गए दोनों की जोड़ी को लोग ट्रोल कर रहे हैं और लिख रहे हैं तुम लोगों को बताने की जरूरत नहीं.. हमको पहले से ही पता है कि तुम दोनों पागल हो पता है।
शो में आने वाला है नया ट्विस्ट
गुम है किसी के प्यार में शो में जल्द ही एक नया ट्रैक आने वाला है। जिसमें सई-विराट, सवी का सच बताने वाली होगी लेकिन विराट और पाखी की नज़दीकियां और विराट की बदली सोच देकर वह सवी का सच नहीं बता पाएगी लेकिन खबरों के मुताबिक विराट सवी के बारे में सब कुछ जान जाएगा जिसके बाद विराट और सई की तकरार आपको फिर से देखने को मिलेगी?