Viral24-Logo
अब उर्फी का नया ड्रामा आया सामने, स्कर्ट की जगह घड़ियां लटका कर सड़कों पर घूमते हुई स्पॉट...-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 1.6K | 2 | 2 years ago

अब उर्फी का नया ड्रामा आया सामने, स्कर्ट की जगह घड़ियां लटका कर सड़कों पर घूमते हुई स्पॉट...

ऊर्फी जावेद ने एक अलग तरह की न्यू ड्रेस तैयार की है जिसके अंदर हाथों पर बांधने वाली घड़ी का उपयोग किया है। अपने असामान्य साटौरियल विकल्पों के लिए जाने वाली

Big-Boss ओटीटी कंटेंस्टेंट उर्फी जावेद ने नैटीजंस को चौंका दिया, क्योंकि उसने कलाई की घड़ी से बना एक स्कर्ट और पिंक टीशर्ट पहनकर बाहर सड़कों पर घूमती नजर आई, जिससे उर्फी का यह वीडियो सोशल मिडिया पर बहुत अधिक वायरल। उर्फी ने इस वीडियो को instagram पर शेयर करते हुए, कैप्शन में क्या खूब लिखा है कि "क्या समय है महान!"

इस वीडियो में जावेद खुद कैमरे की ओर आती हुई नजर आ है, विडियो में साफ-साफ देखा जा सकता हैं की उर्फी चलती हुई आ रही है और उसके background में योहानी द्वारा गाया गया लोकप्रिय गाना माणिक है। उर्फी अपने लंबे बालों को कभी आगे की तरफ कभी पीछे की तरफ करते हुए अलग-अलग तरह के पोज देते हुए साफ दिख रही है। जैसे ही उसका न्यू ड्रेस वाला वीडियो सामने आया तो, नेटीजंस ने उस video के कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी राय दी। जहां ट्रॉलर्स का एक गुट उनकी रचनात्मक सोच से काफी आश्चर्यच में है, वहीं पर कुछ लोगों ने उनके सनकी फैशन को देखकर ट्रोल किया। 

उर्फी ने स्कर्ट की जगह पर घड़ियां लटका कर सड़क पर घूमती होई नजर आई, ऊर्फी जावेद हुई उप्स मोमेंट्स का शिकार-image-633bc01e262c6
image source - google search

उर्फी ने इंस्टाग्राम पेज पर एक ऐसी वीडियो शेयर की है। जिसके अंदर उर्फी ने पिंक टीशर्ट और कलाई घड़ियों से बनि एक स्कर्ट पहनकर घूमती हुई दिखाई पड़ रही है। और इस ड्रेस के साथ-साथ उन्होंने एक स्किन कलर की बिकिनी भी केरी कर रखी है। उर्फी का यह नया अंदाज देखकर ट्रॉलर्स की आंखें फटी की फटी रह गई। और बहुत से यूजर्स ने बहुत मजेदार और अतरंगी कमेंट्स किये हैं।

उर्फी ने अपनी वीडियो को instagram पेज पर शेयर करते हुए क्या खूब लिखा है की,’अभी टाइम क्या हुआ है।’ उर्फी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और इस वीडियो में 1 घंटे में 1,00,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। और उसी वीडियो में 2,000 से ज्यादा कमेंट आए हैं। उनके फैंस ने वीडियो पर क्या खूब लिखा है की,’अब आप का वक्त चल रहा है, विश्व भर में राज कीजिए और ऐसे ही खुबसूरत वीडियो बनाते रहिए। उस वीडियो में 3 या 4 यूजर्स ने लिखा है की ,’तुम कितनी क्यूट हो, और दूसरे ने, ’ऑसम लुकिंग बेबी। और तीसरे ने,’हे भगवान क्या-क्या देखना पड़ रहा है।

उर्फी के इस नए लुक को इसे ट्रॉल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि,’आपके वॉच में क्या टाइम हुआ है,। एक बोल रहा है कि इनमें से एक वॉच मुझे दे दो।’और एक लिखा है कि,’यह सारी वॉच मुझे अपने हाथों से उतारने दो।’उर्फी ने कई तरह की अलग-अलग कलाई घड़ियों से बनी स्कर्ट पहन रखी है। और उनके बाल खुले हुए हैं और वह स्टाइलिश तरीके से पोज देती नजर आ रही है।

पिछले हफ्ते ऊर्फी जावेद ने अपनी छाती पर शीशे के टुकड़े चिपका कर अभिनेता शाहरुख खान के लोकप्रिय ट्रैक दर्द-ए-डिस्को को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने त्वरित बटन के साथ संयोजन किया और हेडगियर पहना जिसने सुर्खियां बटोरी। उर्फी ने अपने सिर को छुपाने या ढकने के लिए डिस्को बॉल का प्रयोग किया और इसे देखकर लोगों को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के व्यवसायी पति राज कुंद्रा की याद आई।

Tags urfi javed watch video instagram users viral cute comments troll
Share