Viral24-Logo
ऊर्फी जावेद  फोटोशूट के दौरान हुई उप्स मोमेंट का शिकार, चेतन भगत ने लताड़ा और कहा- आज का यूथ का ध्यान भटका रही...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 19.2K | 160 | 2 years ago

ऊर्फी जावेद फोटोशूट के दौरान हुई उप्स मोमेंट का शिकार, चेतन भगत ने लताड़ा और कहा- आज का यूथ का ध्यान भटका रही...

फोटोशूट की वीडियो वायरल, यूजर्स करने लगे एक्ट्रेस को ट्रोल! Oops Moment का शिकार होने से बचीं उर्फी जावेद...

दोस्तों ऊर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए जानी जाती है हाल ही में एक्ट्रेस ने एक यूनिक फोटो शूट करवाया है इसी बीच ऊर्फी जावेद उप्स मोमेंट का शिकार बन गई है। अपने इस बोल्ड लुक के चलते एक्ट्रेस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है यह किसी ने किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक फोटो शूट करवाया जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है इस पर चेतन भगत ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।अनोखे फैशन के चलते ऊर्फी जावेद हर दिन चर्चा में रहती है। इस फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस को उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा।

एक्ट्रेस ने करवाया अपना नया फोटो शूट
फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस तरह-तरह के पोज दे रही हैं इन्होंने पिंक कलर का क्रॉप टॉप और मरून स्कर्ट पहन रखा है बालों को कर्ली करवा रखा है और यूनिक पोज देते हुए दिख रही हैं उनका स्टाफ भी उनकी ड्रेस को ठीक करने में लगा है। जब एक्ट्रेस नीचे बैठकर पोज देती है तो वह अपने टॉप को संभालते हुए दिख रही है।

फिर से  ट्रोलिंग का शिकार हुई उर्फी 
जैसे ही फोटोशूट की वीडियो वायरल हुई यूजर्स लगातार एक्ट्रेस को ट्रोल करने लग गए। एक यूजर ने लिखा- खुद तो अनकंफरटेबल कर रही है और फिर भी फैशन दिखाने में लगी है। दूसरे ने लिखा- आज तो जमीन पर गिर गई और कितना गिरोगे। तीसरे ने लिखा- अरे यह तो पहले से ही गिरी हुई है। चौथे ने लिखा- पता नहीं क्या अजीब अजीब हरकतें करते रहती हैं।

ऊर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच आनाकानी

दोस्तों इन दिनों ऊर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिल रही है चेतन ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा आज का युथ ऊर्फी जावेद की वीडियोस देखता है और वह अपने काम पर कंसंट्रेट नहीं कर पाता है उन्होंने एक्ट्रेस फटकारते हुए लिखा- इस लिटरेचर प्रोग्राम में उनकी बात क्यों हो रही है यह मेरी समझ के परे हैं। ऊर्फी जावेद ने भी सोशल मीडिया पर लिखा रेप कल्चर को प्रमोट भी सही नहीं है।

Tags ऊर्फी जावेद चेतन भगत फोटोशूट वीडियो वायरल ट्रोलिंग शिकार एक्ट्रेस फैशन यूनिक फोटो शूट उप्स मोमेंट
Share