Viral24-Logo
ऊर्फी जावेद ने इस बार शर्ट के साथ किया एक्सपेरिमेंट, बोल्ड अवतार में तस्वीरें वायरल, यूजर बोले-टेंपरेचर बढ़ा दिया....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 2.4K | 7 | 2 years ago

ऊर्फी जावेद ने इस बार शर्ट के साथ किया एक्सपेरिमेंट, बोल्ड अवतार में तस्वीरें वायरल, यूजर बोले-टेंपरेचर बढ़ा दिया....

ट्रोलिंग क्वीन उर्फी ने फिर से खड़ा कर दिया बवाल, अब शर्ट से बना ली ऐसी बोल्ड ड्रेस, यूजर्स बोले- ‘पीछे का कहां गया’

दोस्तों ऊर्फी जावेद अपनी यूनिक स्टाइल के लिए जानी जाती है एक्ट्रेस का एक बार फिर से सिजलिंग अवतार देखने को मिला है। इन दिनों ऊर्फी जावेद अपने आने वाले गाने के प्रमोशन में डीजे है। उनका हाय हाय ये मजबूरी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है।

ऊर्फी जावेद ने इस बार शर्ट के साथ किया एक्सपेरिमेंट, बोल्ड अवतार में तस्वीरें वायरल, यूजर बोले-टेंपरेचर बढ़ा दिया....-image-6352633b4e00b
image source- google search

उर्फी अपने नए गाने हाय हाय यह मजबूरी के प्रमोशन में बिजी हैं उर्फी जावेद अपने अनोखे स्टाइल के चलते बहुत फेमस है। एक बार फिर से एक्ट्रेस ने एक तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में उर्फी बैकलेस होकर सोफे पर बैठ कर पोज देते नजर आ रही है । एक्ट्रेस ने इस बार शर्ट के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और उसे बैकलेस किया। एक्ट्रेस की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।
ऊर्फी जावेद का फिर से दिखा बोल्ड अवतार

ऊर्फी जावेद ने इस बार शर्ट के साथ किया एक्सपेरिमेंट, बोल्ड अवतार में तस्वीरें वायरल, यूजर बोले-टेंपरेचर बढ़ा दिया....-image-6352633b4e00b
image source- google search

उर्फी ने बैकलेस शर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहने, बालों की पोनी बनाई है और रेड कलर की डार्क लिपस्टिक के साथ लुक को पूरा किया। फोटो शेयर कर उर्फी ने कैप्शन में लिखा- आपको शर्ट पहनने के लिए शर्ट पहनने की आवश्यकता नहीं है।

यूजर कर रहे लगातार कमेंट्स

ऊर्फी जावेद ने इस बार शर्ट के साथ किया एक्सपेरिमेंट, बोल्ड अवतार में तस्वीरें वायरल, यूजर बोले-टेंपरेचर बढ़ा दिया....-image-6352633b4e00b
image source- google search

ऊर्फी जावेद की है तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो गई जिसके बाद यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-नेक्स्ट टाइम मैं भी ऐसे ही शर्ट पहन लूंगा। दूसरे लिखा- मतलब कुछ भी। तीसरे ने लिखा- टेंपरेचर बढ़ा दिया। चौथे ने लिखा-पीछे का कौन पहने गा।

शूट  के दौरान झूले से गिर गई ऊर्फी

एक्ट्रेस ने इससे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें एक्ट्रेस हाय हाय यह मजबूरी है गाने के लिए सूट कर रही थी तभी वह झूले से गिर पड़ी, लेकिन एक्ट्रेस को चोट नहीं लगी उन्होंने खुद को संभाल लिया। इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा- सच में यह तो हाय हाय हो गया था।

Tags ट्रोलिंग क्वीन ऊर्फी जावेद एक्सपेरिमेंट तस्वीरें वायरल यूजर बोले शर्ट बोल्ड ड्रेस
Share