Viral24-Logo
ऊर्फी जावेद ने इस बार फैशन की हद पार बालों से कवर किया आगे का बदन, यूजर बोले-- 'एक थी डायन...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 4.1K | 39 | 2 years ago

ऊर्फी जावेद ने इस बार फैशन की हद पार बालों से कवर किया आगे का बदन, यूजर बोले-- 'एक थी डायन...

ट्रोलिंग कवीन ने अपनी ही चोटी से लिपटकर बचाई अपनी लाज, विडियो देख यूजर्स बोले- ‘एक थी डायन’

दोस्तों उर्फी जावेद अपनी अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती है, यह एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है आए दिन अपने लुक से लोगों को हैरान कर देती है यह ऐसे लुक में नजर आ जाती है जो आम लोगों की सोच से भी परे है। ऐसा 1 दिन भी नहीं जब ऊर्फी जावेद चर्चा में ना रही हो।

ऊर्फी जावेद रस्सी, कांच, फूल, चैन, सिम आदि कई चीजों से ड्रेस बनाकर ट्राई कर चुकी है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच चुकी है। यह अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल में उर्फी का नया लुक सामने आया है जिसमें इन्होंने अपने आगे के हिस्से को बालों से कवर कर रखा है और नीचे पेंट पहन रखी हैं।

साथ ही इन्होंने ब्लैक कलर की हाई हील्स पहन रखी है और हाईलाइट मेकअप कर रखा है। उर्फी ने कैमरे के सामने तरह तरह की पोज दिए,जिसे देख इनके फैंस इनके दीवाने हो गए। अपने इस अंदाज के चलते एक बार फिर से उर्फी जावेद ट्रोल हो गई।

ऊर्फी जावेद ने इस बार फैशन की हद पार बालों से कवर किया आगे का बदन, यूजर बोले-- 'एक थी डायन...-image-63ca3ef88098c
google search

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-एक थी डायन।दूसरे ने लिखा- मौज कर दी पूरी पब्लिक का रोजाना एंटरटेनमेंट हो जाता है तुम पोस्ट डालने में समय से आया करो लोग वेट करते हैं तुम्हारा। तीसरे ने लिखा- कितनी बेकार दिख रही है यह आंटी।चौथे ने लिखा- मेरी डॉल के बाल तो दे दे। 

ऊर्फी जावेद आए दिन लाइमलाइट में रहना पसंद करती है लेकिन इसके चलते एक्ट्रेस हरबर्ट रोल हो जाती हैं। ऊर्फी जावेद बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं है।

एक्ट्रेस बहुत बार ट्रोल हो चुकी है लेकिन इनको इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है इनके मन में जैसा आता है यह वैसे सही कपड़े पहनती हैं इनका कहना है ऐसा कोई भी कानून नहीं है जो मुझे मेरी मनपसंद के कपड़े पहनने से रोक सके।

Tags URFI JAVED चोटी लाज फैशन की हद पार बालों से कवर
Share