Viral24-Logo
उर्फी जावेद ने दिवाली पर साझा की अपनी हॉट तस्वीरें...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 1.2K | 7 | 3 years ago

उर्फी जावेद ने दिवाली पर साझा की अपनी हॉट तस्वीरें...

दिवाली के खास मौके पर उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया में शेयर की अपनी हॉट फोटोज, देखें वायरल तस्वीरें...

ऊर्फी जावेद ने दिवाली पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है। आपको बता दें कि उर्वशी जावेद बिग बॉस ओटीटी से फेमस हुई है। हालांकि उन्होंने इसके अलावा भी कई टीवी शो किए हैं। इन्होंने दिवाली पर साड़ी पहनकर एक अलग ही अंदाज में पोस्ट की है और उसमें लिखा है। कि पटाखे मत छोड़ो पटाखा बनो।

Image source - Google search

इन्होंने जो तस्वीरें शेयर की है उन पर 62 हजार से भी ज्यादा लाइक्स (Likes) और व्यूज (Views) आ चुके हैं। तो इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है। कि उनकी फोटोज को बहुत ही पसंद किया गया है। 

उर्फी जावेद ने दिवाली पर साझा की अपनी हॉट तस्वीरें...-image-618a238bed572
Image source - Google search

ऊर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह फोटो शेयर की है। इन फोटोज में वे पिंक ब्लाउज और ऑरेंज साड़ी में दिखाई दे रही है।

Image source - Google search

ऊर्फी जावेद वैसे तो बिग बॉस से फेमस हुई है लेकिन इनके अलावा भी इन्होंने कई टीवी शो किए हैं। जिनमें मेरी दुर्गा, बेपनाह, बड़े भैया की दुल्हनिया और डायन जैसे कई शो में काम किया है। इनको जब भी कहीं देखा जाता है। तो इनका ड्रेसिंग स्टाइल अलग ही दिखता है और यह हर बार एक अलग ही अंदाज में दिखाई देती है जिस वजह से यह खबरों में बनी रहती है। 

उर्फी जावेद ने दिवाली पर साझा की अपनी हॉट तस्वीरें...-image-618a238bed572
Image source - Google search

इनकी फोटोस के कारण इनको कई बार ट्रोल भी किया गया । लेकिन इस चीज का इन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में यह बात भी कही कि इंडस्ट्री में इनके ड्रेसिंग स्टाइल को पसंद नहीं किया जाता है और उन्होंने यह भी कहा कि कृति सेनन और शमिता शेट्टी का फैशन सेंस सबसे खराब है और मेरे पास इस चीज का प्रूफ भी है।

Tags दिवाली के खास मौके पर उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया में शेयर की अपनी हॉट फोटोज देखें वायरल तस्वीरें ऊर्फी जावेद ने साड़ी में शेयर की फोटोज उर्फी जावेद ने दिवाली पर साझा की अपनी हॉ-ट तस्वीरें
Share