Viral24-Logo
ट्रोल होने का रिकॉर्ड बनाने वाली है ऊर्फी जावेद, ऐसी ड्रेस में दिखी, लोगों ने कहा कुछ पहना भी है या नहीं-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 780 | 0 | 2 years ago

ट्रोल होने का रिकॉर्ड बनाने वाली है ऊर्फी जावेद, ऐसी ड्रेस में दिखी, लोगों ने कहा कुछ पहना भी है या नहीं

उर्फी के रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर दर्शकों ने कहां अंदर कुछ नहीं पहना?

हम लोगों के लिए खुद की पर्सनैलिटी0को नहीं बदलेंगे चाहे दुनिया इधर की उधर हो जाए उन्हीं लोगों में से एक है ऊर्फी जावेद। आए ना आए दिन उर्फी किसी न किसी वजह से ट्रोल हो ही जाती हैं। कुछ लोगों को उर्फी को बहुत पसंद करते हैं और उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएं भी देते हैं। आज फिर से उर्फी अपने अजीबो-गरीब फैशन के चलते ट्रोल हो चुकी है।

ट्रोल होने का रिकॉर्ड बनाने वाली है ऊर्फी जावेद, ऐसी ड्रेस में दिखी, लोगों ने कहा कुछ पहना भी है या नहीं-image-625715cc57ac6
Image source - Google search

हाल ही में उर्फी जावेद ने अपना फोटो सेशन करवाया है और उसी की फोटोस फ्रेंड्स के साथ साझा की है। फोटोस में उर्फी ने कोर्सेट और दुपट्टे से बनी हुई ड्रेस पहन रखी है। उर्फी की इस फैशन को लोग समझ नहीं पा रहे हैं। ऐसे आउटफिट को देखकर लग रहा है की उर्फी ने कोर्सेट के साथ पिंक और ऑरेंज दुपट्टे को अलग से ही पहन रखा है। लोगों ने कहा कोई अच्छा डिज़ाइनर ही ढूंढ लेती।

ड्रेस के साथ उर्फी ने पफ वाली होनी बना रखी, अपने मेकअप में न्यूड लिपस्टिक,आई लाइनर और पिंक कलर के ब्लश में उर्फी का नया अंदाज ही दिख रहा है। उर्फी की है नए आउटफिट वाली फोटोस तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोगों को उनका यह अंदाज पसंद आ रहा है तो कुछ उर्फी को ट्रोलिंग का शिकार बना रहे हैं।

उर्फी की फोटोस में ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कुछ पहन ही नहीं रखा है यूजर्स ने उन्हें रोल करते हुए लिखा कि -"अंदर कुछ पहन तो लेती"। एक यूजर ने उर्फी के लुक्स का मजाक बनाया और लिखा-"साथ में रस्सी क्यों बांध रखी है"। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि-" लड़कियों के साथ रणवीर सिंह"।

उनके चाहने वाले फ्रेंड्स को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। फैंस दिलवाले इमोजीस भेज कर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक बात तो कहनी पड़ेगी की एक्ट्रेस लोगों का किसी न किसी तरह अपनी ओर ध्यान केंद्रित कर ही देती है। यह एक्ट्रेस हमेशा ही किसी न किसी कारण चर्चा का विषय बनी रहती है।

Tags हम तो भाई जैसे हैं वैसे रहेंगे फैशनिस्टा उर्फ जावेद उर्फी फैंस उर्फी के ग्लैमरस लुक्स बेबाक अंदाज
Share