Viral24-Logo
ट्रेंडिंग सोंग "पतली कमरिया मोरी" पर टीचर और स्टूडेंट ने किया डांस, यूजर बोले-इस महिला को तुरंत जॉब से निकाल देना चाहिए...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 2.3K | 2 | 2 years ago

ट्रेंडिंग सोंग "पतली कमरिया मोरी" पर टीचर और स्टूडेंट ने किया डांस, यूजर बोले-इस महिला को तुरंत जॉब से निकाल देना चाहिए...

टीचर की पतली कमर देख छात्र ने कहा हाय-हाय, दर्शकों को टीचर और स्टूडेंट का एक साथ डांस करना पसंद नहीं आया और वह लगातार टीचर को ट्रोल कर रहे हैं

दोस्तों सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियोस वायरल होते रहते हैं सबसे ज्यादा डांस वीडियोस और फनी वीडियोस बहुत पसंद किए जाते हैं। इन दिनों डांस वीडियोस बहुत पसंद किए जा रहे हैं क्योंकि वेडिंग का सीजन चल रहा है। लोग अक्सर नए ट्रेंडिंग गानों के साथ वीडियोस बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। कुछ डांस वीडियोस ऐसे होते हैं जिन्हें नेगेटिव कमेंट मिलते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर और स्टूडेंट दोनों भोजपुरी के ट्रेनिंग सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं। इनका यह डांस लोगों को पसंद नहीं आया जिसके चलते टीचर ट्रोलिंग शिकार हो गई वीडियो में टीचर डांस कर रही है साथ ही उसके स्टूडेंट भी डांस कर रहे हैं ।

दर्शकों को टीचर और स्टूडेंट का एक साथ डांस करना पसंद नहीं आया और वह लगातार टीचर को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं। वीडियो में टीचर क्लास के अंदर अपने छोटे-छोटे स्टूडेंट के साथ डांस कर रही है । यह वीडियो ज़िंदगी गुलजार है नाम के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। टीचर और स्टूडेंट ट्रेंडिंग सोंग "पतली कमरिया मोरी" पर डांस कर रहे हैं और बच्चे "आये-हाय"कह रहे हैं।

यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा- टीचर को फॉरेन जॉब से निकाल देना चाहिए यह क्या बेशर्मी है और इसमें स्टूडेंट भी शामिल है, शर्म आनी चाहिए। दूसरे ने लिखा- यह टीचर नहीं है इससे मॉडल होना चाहिए। सनातन धर्म में शिष्य अपने गुरु का आदर सम्मान करते हैं  ऐसे संस्कार बच्चों को देने चाहिए। वीडियो को अब तक 80000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 3000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Tags टीचर की पतली कमर छात्र ट्रेंडिंग सोंग पतली कमरिया मोरी
Share