Viral24-Logo
टॉकिंग कैक्टस टॉय से बात करते हुए बच्चे की वीडियो वायरल, क्यूट अंदाज देख लोग हो गए खुश...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 2.7K | 10 | 1 year ago

टॉकिंग कैक्टस टॉय से बात करते हुए बच्चे की वीडियो वायरल, क्यूट अंदाज देख लोग हो गए खुश...

, वीडियो में छोटे बच्चे का दिखा नटखट अंदाज़.....

दोस्तों सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियोस अपलोड की जाती हैं लोग नई नई वीडियोस के साथ एक्सपेरिमेंट कर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं डांस वीडियोस फनी वीडियोस बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं ट्रेनिंग डायलॉग्स भी बहुत जल्दी फेमस हो जाती हैं कुछ की वीडियो इतनी अच्छी होती है कि वह रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपनी क्यूट से हरकत से रातों-रात फेमस हो गया। छोटा बच्चा सोशल मीडिया स्टार बन गया है।
छोटे बच्चे का दिखा नटखट अंदाज़
छोटे बच्चे भगवान का रूप कहे जाते हैं बच्चों को संभालना मुश्किल होता है उनका ध्यान रखना उनकी हर एक चीज का ख्याल रखना पड़ता है। आजकल बच्चों को फोन की बुरी लत लग चुकी है बिना फोन देखे बच्चे आजकल खाना तक नहीं खाते हैं। हाल ही में एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी क्यूट अंदाज से हर किसी का दिल जीत रहा है दोस्तों एक छोटा सा बच्चा है जो बैठा हुआ है उसके पास टॉकिंग कैक्टस टॉय रखा हुआ है। इस टॉय को आप जो बोलोगे यह वही रिपीट करता है, यह टॉय भी बच्चे की बात को रिपीट कर रहा है यह देख बच्चा हैरान हो जाता है बच्चा फिर अपनी बातों को रिपीट करता है जिसके बाद बच्चा रुक जाता है। बच्चा बहुत देर तक यही कर रहा होता है। बच्चे का यह वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है लोग बार-बार बच्चे की वीडियो को देख रहे हैं और खुश हो रहे हैं।

यूजर्स लगातार कमेंट कर बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं सब कह रहे हैं बच्चा आने वाले वक्त में बड़ा स्टार बनेगा वीडियो ट्विटर पर ViralHog पर अपलोड किया गया है वीडियो शेयर करके ऑप्शन में लिखा गया है-बेबी और टॉकिंग कैक्टस टॉय की गंभीर बातचीत। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं जबकि हजारों लोग वीडियो को अब तक लाइक भी कर चुके हैं।

Tags नन्हा बच्चा शिकायतें टॉकिंग कैक्टस टॉय
Share