Viral24-Logo
TMKOC शो के फैंस के लिए आई बुरी खबर, जेठालाल पर आ पड़ी है बड़ी मुसीबत, जानकर हैरान रह जाओगे...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.2K | 2 | 2 years ago

TMKOC शो के फैंस के लिए आई बुरी खबर, जेठालाल पर आ पड़ी है बड़ी मुसीबत, जानकर हैरान रह जाओगे...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सेट से बैड न्यूज़ आई है प्रोमो में दिख रहा है कि जेठालाल मुसीबत में पड़ गए, जिसे सुनकर फेन्स को भी लगा बड़ा झटका!

दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सेट से बैड न्यूज़ आई है प्रोमो में दिख रहा है कि जेठालाल मुसीबत में पड़ गए। शो के फैंस जेठालाल के लिए दुखी हो रहे हैं।

दोस्तों यह खबर जेठालाल के फैंस के लिए है। जेठालाल जैसे ही अमेरिका से आए तो उन्हें इंस्पेक्टर चालू पांडे ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। अब दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जेठालाल को आते ही जेल में डाल दिया गया।

जेठालाल पड़ गए मुसीबत में
आप तो जानते हैं जेठालाल किसी न किसी परेशानी में पड़ ही जाते हैं। शो में जेठालाल अमेरिका गए थे जब वह वापस आ रहे थे तो गोकुलधाम सोसायटी पहुंचने की बजाय पुलिस इंस्पेक्टर चालू पांडे द्वारा अरेस्ट कर लिए गए। लेकिन दर्शकों का सवाल है आखिर ऐसा क्या हुआ कि जेठालाल को जेल की हवा खानी पड़ी।

किस वजह से जेठालाल को जेल में जाना पड़ा

TMKOC शो के फैंस के लिए आई बुरी खबर, जेठालाल पर आ पड़ी है बड़ी मुसीबत, जानकर हैरान रह जाओगे...-image-636b679b777c3
image source- google search

फिलहाल जेठालाल की परेशानी का पता नहीं चला है उनके फैंस इस ट्रैक को बहुत पसंद कर रहे हैं। दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। जेठालाल को जेल में डाल दिया गया है। यह देखना दिलचस्प होने वाला है आप सब लोग हंसी के ठहाके लगाने वाले हो।

शो के कई पॉपुलर कलाकार शो छोड़ चुके

TMKOC शो के फैंस के लिए आई बुरी खबर, जेठालाल पर आ पड़ी है बड़ी मुसीबत, जानकर हैरान रह जाओगे...-image-636b679b777c3
image source- google search

TMKOC शो मे जेठालाल का रोल निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी का मजाकिया अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद है वह उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। आप तो जानते हैं शो के कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं लेकिन फैंस उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे हैं। शो मे शैलेश लोढ़ा की जगह एक्टर सचिन श्रॉफ को लाया गया लेकिन फैंस को इनका किरदार पसंद नहीं आया और वह शैलेश को वापस लाने की मांग कर रहे हैं। खबरों की माने तो शो के मेकर्स दिशा वकानी को शो में लाने की बात कर रहे हैं अब देखना है कि दिशा शो में आती है या नहीं?

Tags Taarak Mehta’s Show TMKOC तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बैड न्यूज़ जेठालाल
Share