Viral24-Logo
तारक मेहता SHOW की बबीता जी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, अपनी नई फोटो से किया माहौल गर्म-banner
Ankit Jangir Author photo BY: ANKIT JANGIR 6.7K | 157 | 1 year ago

तारक मेहता SHOW की बबीता जी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, अपनी नई फोटो से किया माहौल गर्म

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे पर प्रकाशित होने वाला एक ऐसा शो है जिसे लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देखना खूब पसंद करते हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे पर प्रकाशित होने वाला एक ऐसा शो है जिसे लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देखना खूब पसंद करते हैं। यह शो पिछले12 सालों से चला रहा है और इसी वजह से इस शो में काम करने वाले सभी कलाकारों को लोग पर्दे पर देखना खूब पसंद करते हैं। इस शो में काम करने वाले कलाकार लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं और इस शो में बबीता जी का किरदार लोगों को बहुत पसंद आता है, क्योंकि इस किरदार को मुनमुन दत्ता निभाती है। जो बेहद ही खूबसूरत है। आइए आपको बताते हैं कि हाल ही में कैसे मुनमुन दत्ता कि कुछ  तस्वीरें सामने आई है। जिसमें उनके खूबसूरत फिगर को देखकर हर किसी का दिल उनके लिए जोरो से धड़कने लगा है। 

तारक मेहता SHOW की बबीता जी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, अपनी नई फोटो से किया माहौल गर्म-image-63f633a08ad9a
Source by Google
 


छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मुनमुन दत्ता जब कभी भी अपने सोशल मीडियाा पर अपनी फोटो को शेयर करती हैं। तब सभी लोगों को उनके ऊपर बेहद प्यार आता है। हाल ही में एक बार फिर से बबीता जी ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी दिलकश अदाएं दिखाई हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो गया है और देखते ही देखते सभी लोग उन पर खूब प्यार लुटाने लगे हैं। 

तारक मेहता SHOW की बबीता जी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, अपनी नई फोटो से किया माहौल गर्म-image-63f633a08ad9a
Source by Google


दरअसल इस खूबसूरत अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। जिसमें वह लोगों को फिट रहने के उपाय बताते नजर आ रही हैं। जिसमें वह इतनी खूबसूरत नजर आ रही है कि लोगों की नजर सभी को छोड़कर उनके फिगर पर जा टिकी हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे बबीता जी को योगा करते देखकर लोगों का दिल उनके लिए जोरो से धड़कने लगा।

तारक मेहता SHOW की बबीता जी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, अपनी नई फोटो से किया माहौल गर्म-image-63f633a08ad9a
Source by Google

मुनमुन दत्ता जो छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी जो वीडियो सामने आई है। उसको देखकर लोगों का दिल जोरो से धड़कने लगा। बबीता जी जिम आउटफिट में अपनी खूबसूरती दिखाती हुई नजर आ रही हैं और सभी लोग यह कह रहे हैं कि मुनमुन दत्ता का फिगर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से भी ज्यादा खूबसूरत है। 

तारक मेहता SHOW की बबीता जी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, अपनी नई फोटो से किया माहौल गर्म-image-63f633a08ad9a
Source by Google

देखते ही देखते सभी लोग मुनमुन दत्ता को लेकर यह कहने लगे है कि उन्हें इसी तरह की तस्वीर और वीडियो शेयर करनी चाहिए। क्योंकि उनका यह दिलकश अंदाज़ लोगों को बेहद ही ज्यादा पसंद आ रहा है। पहली बार देखते ही लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं और यह कह रहे हैं कि उनको देखकर खुद पर काबू रख पाना मुश्किल है।

 

Tags tark matka oolta chasma babita ji
Share