Viral24-Logo
सुष्मिता सेन के गाने पर लड़की को डांस करते हुए देखकर, आप खुद को रोक नहीं पाओगे, जानिए क्यों??-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 26.1K | 343 | 1 year ago

सुष्मिता सेन के गाने पर लड़की को डांस करते हुए देखकर, आप खुद को रोक नहीं पाओगे, जानिए क्यों??

एक लड़की ने अपनी छत पर सुष्मिता सेन के गाने पर ग्रे कलर की ड्रेस पहनकर बेहतरीन तरीके से डांस किया।

सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्मों के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है सभी अपना टैलेंट दिखाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सुष्मिता सेन के गाने पर लड़की को डांस करते हुए देखकर, आप खुद को रोक नहीं पाओगे, जानिए क्यों??-image-63f8a8f2022bd
Image source-google search 

इसी प्रकार से सोशल मीडिया पर एक लड़की ने साल 2001 में आई गोविंदा की फिल्म "क्योंकि मैं झूठ नही बोलता" के गाने पर काफी मजेदार तरीके से डांस किया है, गोविंदा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ब्लॉकबस्टर साबित होती है, 2001 में रिलीज हुई फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी, जिसमें गोविंदा के साथ अनुपम खेर, मोहनीश बहल, रंभा, कौशिक सतीश, सुष्मिता सेन और भी कई सितारे नजर आए।

सुष्मिता सेन के गाने पर लड़की को डांस करते हुए देखकर, आप खुद को रोक नहीं पाओगे, जानिए क्यों??-image-63f8a8f2022bd
Image source-google search 

अगर आपने अभिनेता गोविंद की हिट फिल्म का गाना "एक लड़की चाहिए" नहीं सुना तो आपको जरूर-जरूर से सुनना चाहिए क्योंकि इस गाने पर फिल्म में सुष्मिता सेन ने काफी हॉ'ट सीन दिए हैं और काफी बेहतरीन तरीके से लाजवाब ठुमके लगाए हैं, जिसकी वजह से सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर छा गई।

सुष्मिता सेन ने जिस गाने पर डांस किया, उसी गाने पर एक लड़की ने ग्रे कलर की ड्रेस पहनकर बहुत अच्छा डांस किया है और उसका यह डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लड़की के डांस को देखकर लोगों को सुष्मिता सेन की याद आ गई, वीडियो के माध्यम से हम देख सकते हैं कि लड़की खूबसूरत तरीके से डांस कर रही हैं और अपने हर एक मूव को अलग अंदाजे से कर रही है।

वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और लोग लड़की के डांस को काफी शेयर भी कर रहे हैं, लड़की के डांस को देखकर सब उसके दीवाने हो चुके हैं, वीडियो पर काफी अच्छे व्यूज आ चुके हैं और लोगों ने इस वीडियो को काफी प्यार और सपोर्ट किया है।

Tags dance video sushmita sain viral video social media majedaar dance blockbuster bollywood
Share