Viral24-Logo
सुरों की मल्लिका अलका याग्निक 27 सालों से हसबैंड के साथ लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, ट्रेन स्टेशन पर हुई थी पहली मुलाकात...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 2.1K | 19 | 1 year ago

सुरों की मल्लिका अलका याग्निक 27 सालों से हसबैंड के साथ लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, ट्रेन स्टेशन पर हुई थी पहली मुलाकात...

अपना पूरा जीवन संगीत के नाम कर दिया है अपने इस कैरियर के चलते अलका याग्निक को अपने परिवार के साथ यानी अपने हस्बैंड के साथ रहने का अवसर नहीं मिला।

दोस्तों सिंगर अलका जानी-मानी कलाकार है यह अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत ले ली है इन्होंने अपने करियर में हिट गाने दिए हैं जो आज भी लोगों के मुंह से सुने जा सकते हैं इन दिनों यह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है।

इन्होंने अपना पूरा जीवन संगीत के नाम कर दिया है अपने इस कैरियर के चलते अलका याग्निक को अपने परिवार के साथ यानी अपने हस्बैंड के साथ रहने का अवसर नहीं मिला। इनका संगीत इन्हें मुंबई ले आया यह लगभग 27 सालों से अपने पति से दूर हैं। अलका अपनी मम्मी के साथ कोलकाता से दिल्ली शिफ्ट हो गई। अलका कि अपने हस्बैंड नीरज कपूर से पहली मुलाकात 1986 में हुई।

सुरों की मल्लिका अलका याग्निक 27 सालों से हसबैंड के साथ लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, ट्रेन स्टेशन पर हुई थी पहली मुलाकात...-image-63d4c27eb247e
google search

अलका की मम्मी की फ्रेंड का भतीजा उन्हें स्टेशन से लेने आया पहली बार दोनों यहीं पर मिले मुंबई में दोनों की फ्रेंडशिप हुई और बात धीरे-धीरे आगे बढ़ी दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। 2 साल के रिलेशन के बाद अलका का 'एक दो तीन' गाना सुपर डुपर हिट गया इसी साल दोनों ने शादी भी की।

सुरों की मल्लिका अलका याग्निक 27 सालों से हसबैंड के साथ लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, ट्रेन स्टेशन पर हुई थी पहली मुलाकात...-image-63d4c27eb247e
google search

अलका और नीरज दोनों के माता-पिता ने उन्हें पहले ही वार्निंग दी थी कि उनका रिश्ता long-distance वाला है यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा दोनों ने 1989 में शादी की दोनों की लड़ाई झगड़े होते थे लेकिन वह जल्दी सॉल्व भी हो जाते थे। शादी के बाद दोनों लोग डिस्टेंस रिलेशन में थे नीरज ने मुंबई में अपना बिजनेस शुरू करने की ट्राई की लेकिन मुंबई में उनका बिजनेस नहीं चल पाया तो यह वापस से शिलांग चले गए।

सुरों की मल्लिका अलका याग्निक 27 सालों से हसबैंड के साथ लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, ट्रेन स्टेशन पर हुई थी पहली मुलाकात...-image-63d4c27eb247e
google search

बता दे दोनों 27 साल से अलग रह रहे हैं लेकिन long-distance ने दोनों के प्यार को कभी कम नहीं होने दिया दोनों कि एक दूसरे के प्रति काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है दोनों की एक बेटी है जिसका नाम है स्येशा कपूर। जो मुंबई में अलका के साथ रहती है नीरज और अलका छुट्टियों के समय साथ रहते हैं एक समय था जब दोनों की शादी में तनाव आ गया, दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया लेकिन दोनों की अंडरस्टैंडिंग बहुत अच्छी थी दोनों का रिश्ता आज भी अटूट है।

Tags पति 27 सालों अलग Singer Alka Yagnik सुरों की मल्लिका हसबैंड लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप
Share