Viral24-Logo
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समंथा जूझ रही है गंभीर बीमारी से, फैंस को खुलकर बताई अपने दिल की बात, इंस्टा पर लाइव आई...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 534 | 0 | 2 years ago

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समंथा जूझ रही है गंभीर बीमारी से, फैंस को खुलकर बताई अपने दिल की बात, इंस्टा पर लाइव आई...

गंभीर बीमारी से जूझ रही है पुष्पा की एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम पोस्ट में किया खुलासा! एक्ट्रेस ने बताया कि वह किस हॉस्पिटल में इस बीमारी का ट्रीटमेंट करवा रही.

दोस्तों इन दिनों फिल्मी यशोदा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म की एक्ट्रेस समांथा द्वारा शनिवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट ने सोशल मीडिया में तहलका मचा हुआ है। बता दे समंथा ने इंस्टा अकाउंट यह पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उन्हें मायोसाइटिस नाम की एक ऑटोइम्यून डिजीज से सफर कर रही है।

पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वह किस हॉस्पिटल में इस बीमारी का ट्रीटमेंट करवा रही है। यशोदा फिल्म के ट्रेलर को मिले अच्छे रिस्पांस के लिए समंथा ने सभी को धन्यवाद कहा और कहा कि आपका प्यार मुझे चुनौती से लड़ने की ताकत देगा।

आगे एक्ट्रेस ने बताया मैं आप सभी के साथ यह बात शेयर करना चाहती हूं कि मैंने 1 महीने पहले मुझे ऑटोइम्यून कंडीशन मायोसिटिस बीमारी के बारे में पता चला। मैंने इसका ट्रीटमेंट करवाना शुरू कर दिया लेकिन ट्रीटमेंट में ज्यादा समय लग रहा है।

समंथा ने बताया मुझे धीरे-धीरे समझ आ रहा है की हर एक के जीवन में संघर्ष भरे दिन आते हैं विपरीत परिस्थितियों को स्वीकार करना पड़ता है। मैं फाइट कर रही हूं डॉक्टर का कहना है मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगी। जल्द ही मैं फिजिकली और मेंटली प्रिपेयर हो जाऊंगी। फिलहाल बुरा समय चल रहा है। एक पल के लिए तो मुझे लगा कि मैं इसे सहन नहीं कर सकती लेकिन वह बुरे दिन बीत गए मुझे लग रहा है मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही है। आपके मिली मुझे इस प्यार से मैं जल्द ही बुरे वक्त से निकल जाऊंगी।

क्या है मायोसिटिस बीमारी
बता दे इस बीमारी में मांसपेशियों में असहनीय सूजन की प्रॉब्लम हो जाती है। बॉडी में वीकनेस सूजन और पेन रहने लगता है। मायोसिटिस के कारण इन्फेक्शन, चोट,ऑटो प्रतिरक्षा की सिचुएशन और मेडिसिन के बुरे परिणाम देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:-https://viral24.in/category/bollywood/desi-gaane-par-armi-ke-javanon-ne-lagaye-thumke-aur-kiya-jabardast-dans

समंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्दी शकुंतलम और कुशी फिल्मों में नजर आने वाली है। समंथा को अपकमिंग फिल्म यशोदा से पहले कथुवाकुला रेंदु कधल फिल्म में देखा गया। एक्ट्रेस को कॉफी विद करण के शो में भी देखा गया जहां उन्होंने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के बारे में भी खुलकर बात की। बता दे दोनों ने शादी के 4 साल बाद 2021 में डाइवोर्स ले लिया।

Tags पुष्पा एक्ट्रेस यशोदा ट्रेलर सोशल मीडिया समांथा हॉस्पिटल मायोसाइटिस ऑटोइम्यून डिजीज
Share