शमना कासिम की शादी की तश्वीरे वायरल, एक्ट्रेस ने इंस्टा अकाउंट पर दुबई में हुई समारोह की फोटोस शेयर की! इस बिजनेसमैन आसिफ अली के साथ की शादी
साउथ एक्ट्रेस शमना कासिम जो पूर्णा के नाम से फेमस है। इन्होंने बिजनेसमैन आसिफ अली के साथ एक शादी समारोह में शादी कर ली। एक्ट्रेस ने इंस्टा अकाउंट पर दुबई में हुई समारोह की फोटोस शेयर की। इन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी पहन रखी थी।
ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी एक्ट्रेस ने पहनी हुई थी। इन्होंने कैप्शन में लिखा-मैं दुनिया की सबसे ब्यूटीफुल लड़की नहीं हो सकती नहीं मेरे होने वाले हस्बैंड में सभी क्वालिटीज हो सकती है लेकिन उन्होंने कभी भी मुझे खुद से कम महसूस नहीं होने दिया। इतने प्यार के लिए थैंक यू, उन्होंने कभी मुझे बदलने की कोशिश नहीं की।
इन्होंने हमेशा मुझे अपने काम के लिए सपोर्ट किया मैं अपने करीबी रिश्तेदारों के बीच एक नए सफर की शुरूआत करने जा रही हूं। मुझे पता है यह थोड़ा भारी है लेकिन मैं आपके साथ मोटा और पतला होने का वादा करती हूं मैं आपसे हमेशा ऐसे ही प्यार करती रहूंगी।
एक्ट्रेस ने अपने रिलेटिव्स और फ्रेंड्स के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत की कामनाएं की। शमना कासिम ने बॉयफ्रेंड शनिद आसिफ अली के साथ जून में इंगेजमेंट की थी। शामना ने 2004 में मलयालम मूवी मंजू पोलोरू पेनकुट्टी से अपने एक्टिंग की शुरुआत की।
एक्ट्रेस अखंड,थलाइवी, सावरकथी और अवुनु जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है।