Viral24-Logo
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के बाद अब एक और एक्ट्रेस करने जा रही है शादी, शादी के लिए जयपुर के 450 साल पुराने किले को बुक किया गया....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.9K | 3 | 2 years ago

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के बाद अब एक और एक्ट्रेस करने जा रही है शादी, शादी के लिए जयपुर के 450 साल पुराने किले को बुक किया गया....

गुलाबी नगरी के शाही महल में दुल्हन बनेगी साउथ की ये हसीना, शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है साउथ एक्ट्रेस। शुरू हो चुकी हैं तैयारियां !!

दोस्तो इन दिनों साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। खबरों की माने तो एक्ट्रेस की वेडिंग जयपुर के रॉयल पैलेस में होनी है।

 कुछ दिनों पहले ही साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने शादी के सात फेरे लिए थे। नयनतारा ने अपनी बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन के साथ चेन्नई में शादी की थी। एक्ट्रेस सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों की मां भी बन गई है। अब एक और साउथ एक्ट्रेस शादी करने जा रही है। एक्ट्रेस की शादी की खबरें इससे पहले भी आई थी जिस पर हंसिका मोटवानी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब खबरें आ रही हैं कि हंसिका की शादी की तैयारियां जोरों शोरों पर है। खबरों की माने तो एक्ट्रेस इसी साल के अंदर अंदर शादी करने वाली है जिसके लिए जयपुर के रॉयल पैलेस को बुक किया जा चुका है।

450 साल पुरानी फोटो में होगी एक्ट्रेस हंसिका की शादी
एक्ट्रेस हंसिका पॉलीटिशियन के बेटे से शादी करने वाली है। इनके हसबैंड एक बिजनेसमैन है एक्ट्रेस की ग्रैंड वेडिंग होगी जिसके लिए पहले से ही जयपुर के पुराने शाही किले को बुक किया जा चुका है जो 450 साल पुराना है। इनकी शादी जल्द ही होने वाली है। शादी की डेट अभी सामने नहीं आई है।

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के बाद अब एक और एक्ट्रेस करने जा रही है शादी, शादी के लिए जयपुर के 450 साल पुराने किले को बुक किया गया....-image-6358d431535d5
image source- google search 

जयपुर के मुंडोता फोर्ट में होगी ऐक्ट्रेस की शादी
हंसिका की शादी जयपुर के मुंडेरा फोर्ट में होगी, गेस्ट के रुकने का इंतजाम पहले से किया जा चुका है हमारी रिसोर्सेस के अनुसार शादी की डेट नजदीक है। इन खबरों को लेकर एक्ट्रेस ने अभी अपनी ओर से कोई खुलासा नहीं किया है।

बड़े बड़े स्टार के साथ कर चुकी है काम

एक्ट्रेस हंसिका रितिक रोशन के साथ काम कर चुकी है। साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है। यह जल्द ही राउडी बेबी फिल्म में दिखने वाली है। एक्ट्रेस पूली और सिंघम टू जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है।

Tags साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा 450 साल पुराने किले गुलाबी नगरी शाही महल दुल्हन साउथ की ये हसीना
Share