Viral24-Logo
सोशल मीडिया पर दो लड़कीयो ने किया 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर मजेदार डांस, वीडियो हुआ काफी काफी वायरल-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 3.2K | 20 | 1 year ago

सोशल मीडिया पर दो लड़कीयो ने किया 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर मजेदार डांस, वीडियो हुआ काफी काफी वायरल

आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जहां लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं,

वीडियो को देखने वाले लोग उस वीडियो को इतना पसंद कर जाते हैं कि वह वीडियो चंद सेकंड में वायरल हो जाता है और उन कलाकारों की काफी तारीफ की जाती है जिन्होंने वह वीडियो बनाई है और सोशल मीडिया पर डांस, कॉमेडी द्वारा लोग काफी वायरल हो रहे हैं और एक वीडियो तो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि जिसमें हम देख सकते हैं कि दो लड़कियां 'ससुराल गेंदा फूल' पर खूबसूरत तरीके से अपने डांस को लोगों के सामने पेश कर रही है और उस डांस को देखने के बाद लोगों का दिल धड़कने लगा है।

सोशल मीडिया पर दो लड़कीयो ने किया 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर मजेदार डांस, वीडियो हुआ काफी काफी वायरल,-image-63e46a96c1bdf
Image source-google search 

हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि जिसमें 2 लड़कियां अपनी छत पर 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर जबरदस्त तरीके से डांस कर रही है और वह बेहद ही हॉ'ट लग रही है, यह गाना बादशाह द्वारा गाया गया है, उन दोनों लड़कियों में से एक लड़की लाल रंग की साड़ी पहन रखी है जिसमें वह बवाल लग रही है और उसको देखकर लोगों की दिल की धड़कने तेज हो रही है। 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो गया है कि लोग इनके हॉट अंदाज को देखकर पागल हो गए हैं और इसमें से एक लड़की जींस और टॉप पहने हुए हैं, जो काफी खूबसूरत लग रही है और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है, इन दोनों लड़कियों के डांस स्टेप इतने अच्छे हैं कि जो भी इनके डांस स्टेप और इनको देख रहा है वह अपना दिल हार चुका है, इन दोनों लड़कियों को सोशल मीडिया पर अपना जलवा दिखाना बखूबी तरीके से आता है, यह दोनों लड़कियां कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गई और लोग इनको काफी पसंद भी करने लगे।

 

 

Tags badshah सॉन्ग ससुराल गेंदा फूल hot girls red saari jabardast dance viral news india
Share