अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का मन बदला अब खान परिवार की बहू नहीं बल्कि इस शख्स से करना चाहती है विवाह जानें आप भी!
बॉलीवुड इंडस्ट्री आजकल शादियों के सीजन को लेकर चर्चा में है राजकुमार राव-पत्रलेखा हो या आदित्य सील-अनुष्का रंजन की शादी हो
विकी कौशल-कैटरीना कैफ की शादी हो और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दोनों की शादी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आने वाली शादियों में एक शादी और ऐड होने वाली है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा जिन्होंने दबंग से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी सिन्हा जल्दी फेमस सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सचदेव से शादी करेंगी।
सोनाक्षी के फैंसी है जानना चाहते हैं कि यह है बंटी सजदे है आखिरकार कौन है? तो फ्रेंड्स हम आपको बंटी सजदेह के बारे में बताए जा रहे हैं।
सलमान के रिश्तेदार हैं बंटी
बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान बंटी सचदेव की रिश्तेदार हैं। भाई जान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेव के छोटे भाई हैं बंटी सचदेह।
विराट कोहली की फ्रेंड है बंटी
मशहूर सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स मैनेजर कंपनी के कॉर्नर स्टोन’ के सीईओ हैंड बंटी सचदेह। यह कंपनी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स के डील्स मैनेज करने का काम करती है। इसी कंपनी के माध्यम से बंटी की विराट कोहली से दोस्ती हो गई। बंटी विराट के साथ अपनी फोटोस सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं। बंटी विराट के साथ के राहुल और युवराज सिंह को भी अच्छी तरह जानते हैं।
डायवर्सी है बंटी
बंटी ने 2009 में अंबिका चौहान के साथ गोवा में शादी रचाई थी। इस शादी में सलमान खान भी इनवाइटेड थे लेकिन शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी और दोनों ने जल्द ही डाइवोर्स ले लिया। इसके अलावा बंटी का नाम दिया मिर्जा सुष्मिता सेन नेहा धूपिया जैसी पेट्रोल के साथ भी जोड़ा जा चुका। कहा तो यह भी जा रहा है कि सोनाक्षी और बंटी 2012 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।