Viral24-Logo
शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई दीपिका पादुकोण ले जाना पड़ा तुरंत हॉस्पिटल, जानिए आखिर कौन सी बीमारी से ग्रस्त है एक्ट्रेस...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.2K | 0 | 2 years ago

शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई दीपिका पादुकोण ले जाना पड़ा तुरंत हॉस्पिटल, जानिए आखिर कौन सी बीमारी से ग्रस्त है एक्ट्रेस...

इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया! जानें कितने खतरनाक हैं इसके लक्षण

दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कल रात अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। नर्वसनेस के कारण दीपिका की तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उन्हें  हॉस्पिटल जाना पड़ा फिलहाल दीपिका ठीक है। इससे पहले भी अचानक एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ चुकी है घबराहट और बेचैनी की प्रॉब्लम के चलते कई बार एक्ट्रेस हॉस्पिटल जा चुकी है। आखिर एक्ट्रेस कौन सी प्रॉब्लम है जिसके चलते उन्हें बार-बार हॉस्पिटल एडमिट होना पड़ता है आज हम आपको बताने वाले हैं एक्ट्रेस किस बीमारी से जूझ रही है।

इस बीमारी के चलते कई सेलिब्रिटी की जान जा चुकी
खबरों की माने तो दीपिका अब ठीक है दीपिका इससे पहले भी हार्ट रेट बढ़ने की प्रॉब्लम के चलते हॉस्पिटल चक्कर लगा चुकी है। दीपिका अपकमिंग मूवी "प्रोजेक्ट के" की शूटिंग में बिजी थी। इसी दौरान दीपिका की हार्ट रेट प्रॉब्लम फिर से शुरू हो गई दीपिका को लगभग आधे घंटे तक मॉनिटरिंग में रखा गया। इस बीमारी को हार्ट एरिदमिया कहते हैं जिसके चलते कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की डेथ हो चुकी है।

जानिए इस बीमारी के नुकसान

शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई दीपिका पादुकोण ले जाना पड़ा तुरंत हॉस्पिटल, जानिए आखिर कौन सी बीमारी से ग्रस्त है एक्ट्रेस...-image-6336d6c68fe5f
image source- google search

दीपिका को जो प्रॉब्लम है उसका नाम है हार्ट एरिदमिया। यह हार्ट डिसऑर्डर है जिसमें हार्ट रेट बढ़ जाती है, हार्ट की रेट और रिदम के पीछे हार्ट की इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस होती है जो इलेक्ट्रिकल इंपल्स करती है, हार्टअटैक की इलेक्ट्रॉनिक इंपल्स अपने रास्ते से ही गुजरती है यह सिग्नल हार्ट मसल्स की एक्टिविटी को कॉर्डिनेट करती है ताकि हार्ट आराम से ब्लड को अंदर बाहर फेंक सके इन इलेक्ट्रिकल इंपल्स में प्रॉब्लम होने के कारण  हार्ट एरिदमिया की प्रॉब्लम होने लगती है। बता दे ज्यादातर केसेस में इसमें यह प्रॉब्लम पेशेंट को नुकसान नहीं पहुंचाती है लेकिन कुछ केसेस में यह जानलेवा भी हो सकती है लेकिन प्रॉब्लम के कारण माइंड,हार्ट, लन्गस बॉडी तक ब्लड पहुंचने में दिक्कत हो जाती है।

बीमारी के सिम्टम्स

शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई दीपिका पादुकोण ले जाना पड़ा तुरंत हॉस्पिटल, जानिए आखिर कौन सी बीमारी से ग्रस्त है एक्ट्रेस...-image-6336d6c68fe5f
image source- google search

इस डिजीज के सिम्टम्स की बात करें तो  नेक और चेस्ट में वेंस का फड़फड़ाना, पल्स रेट लो या हाई होना, चेस्ट पेन, ब्रीथिंग प्रॉब्लम, स्वेटिंग, स्ट्रेस, कोल्ड, एलर्जी आदि प्रॉब्लम होने लगती है।

अत्यधिक काम के चलते हो गई बेहोश
खबरों की माने तो एक्ट्रेस खतरे से बाहर है। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट, की बात करें तो इन दिनों यह अपनी अपकमिंग फिल्म "पठान"की शूटिंग में बिजी हैं।कुछ दिन पहले शूटिंग से इनकी एक फोटो भी वायरल हुई थी। किंग खान के साथ दीपिका की है तीसरी फिल्म होगी। इसके अलावा दीपिका जॉन इब्राहिम के साथ ही स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। एक्ट्रेस रितिक रोशन के साथ भी "फाइटर' फिल्म में काम करेंगी।

Tags शूटिंग हॉस्पिटल दीपिका पादुकोण बेहोश हार्ट एरिदमिया हार्ट डिसऑर्डर
Share