Viral24-Logo
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में एंट्री हुई "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" शो के फेम एक्टर जेठालाल की, जेठालाल का आइडिया सुन शार्क जजेस हंसी नहीं रोक पाए.....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 2.5K | 10 | 1 year ago

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में एंट्री हुई "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" शो के फेम एक्टर जेठालाल की, जेठालाल का आइडिया सुन शार्क जजेस हंसी नहीं रोक पाए.....

एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में एंट्री की।

दोस्तों रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 लोगों को बहुत पसंद आ रहा है शो के कंटेस्टेंट के आइडिया भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं आइडिया पर शार्क जज की प्रतिक्रिया भी दर्शकों को खूब भा रही है।

इसी दौरान शो में मस्ती भरा माहौल भी रहा यहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में एंट्री की। जेठालाल अपना बिजनेस आइडिया जजेस को बता रहे हैं।

जब जेठालाल अपना बिजनेस आइडिया बताते हैं तब शार्क जजेस बहुत हंसते हैं यहां तक कि जब उन्हें इन्वेस्टमेंट करने से भी मना कर देते हैं। वीडियो में देख सकते हैं सार्क जज नमिता जेठालाल का स्वागत कर रही हैं, अमन गुप्ता जेठालाल को देख रहे हैं। जेठालाल कह रहे हैं-मेरी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है मैं हर महीने लगभग 40 से 50 लाख रुपए कमाता हूं।

आगे जेठालाल बताते हैं- गोदाम में उतना ही माल होगा।इसी बीच अमन गुप्ता जेठालाल को प्रोडक्ट दिखाने के लिए कहते हैं। जेठालाल कहता है- मेरे पास खास पटाखे हैं इस पटाखे की विशेष बात है कि यह फटने पर कोई आवाज नहीं करता है इसमें अच्छा म्यूजिक बजता है हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली।

जेठालाल की बात सुनकर सभी जजेस हंसने लग जाते हैं पियूष बंसल पटाखों की प्राइस पूछते हैं तब जेठालाल कहता है-1000 में एक होता है। अमन गुप्ता कहते हैं- धंधा गंदा है क्या? जेठालाल हंसते हैं नमिता कहती है आपकी चेहरे की मुस्कान देख कर अच्छा लगा।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में एंट्री हुई
google search

अमन जेठालाल से नंबर मांगता है तब जेठालाल कहता है मेरे पूरे साल की इनकम है 1 करोड़ों रुपए।तब अमन कहता है आपको इसे और बड़ा बनाना है। जेठालाल कहते हैं ज्यादा ब्रांच खोल कर क्या करूंगा लाखों की कमाई हो या करोड़ों की पेट तो दो रोटी खाने से भरता है सारे जजेस फिर हंसने लग जाते हैं और जेठालाल को फिर डेमो दिखाने के लिए कहा, जेठालाल पटाखों का डेमो देता है पटाखे तेज आवाज के फटते हैं और जेठालाल का आईडिया वहीं फ्लॉप हो जाता है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में जेठालाल की एंट्री और उनके आइडिया का अब मीम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग इनकी में वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

Tags तारक मेहता जेठालाल शार्क टैंक नमिता थापर डील इंडिया सीजन 2 एंट्री
Share