दबंग खान से पंगा लेना पड़ सकता है सारा को भारी, अभिनेता सलमान खान ने खुलेआम दी करियर ख़त्म करने की ध'मकी....
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान दबंग खान के नाम से जाना जाता है और यह सही भी है क्योंकि सच में वह दबंग खान ही है, सलमान खान से कोई पंगा लेना नहीं चाहता है। यह हम सब जानते हैं यदि बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी को टिके रहना है तो सलमान खान के साथ प्यार से रहना पड़ता है। सलमान खान को लोग अच्छा कहते हैं तो इन्हें बुरे कहने वाले भी बहुत हैं। हाल ही में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने सलमान खान को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सलमान खान बहुत नाराज हो गए इस पर सलमान खान ने भी कहा बेटा तुम्हारी फिल्में तो गई। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार सारा अली खान ने सलमान को ऐसा क्या कह दिया कि वे इतने नाराज हो गए।
सारा की बात से गुस्सा हो गए सलमान खान
आप तो जानते हैं सारा ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में नया कदम रखा है उन्हें अभी सलमान खान के गुस्से का कोई अंदाजा नहीं है। सारा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला डेविड सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ फिल्म से किया उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में दी हैं वह सब हिट गई है यानी इनका फिल्मी कैरियर अब तक अच्छा चल रहा था, लेकिन सारा कि इस गलती के बाद लोग कह रहे हैं सारा का फिल्मी करियर बर्बाद होने वाला है।
एक समारोह में सारा अली खान ने कर दी सलमान की बेज्जती
हाल ही में आबू धाबी में 2022 आइफा अवॉर्ड्स समारोह हुआ। इसी अवॉर्ड शो में सारा ने सलमान खान से पंगा ले लिया। दबंग खान के लिए कहा जाता है कि यह अच्छों के साथ जितने अच्छे हैं बुरों के लिए उतनी ही बुरे। सारा अली खान ने सलमान खान को स्टेज पर भरी ऑडियंस के सामने अंकल बोल दिया। सलमान खान को यह बात इतनी बुरी लगेगी उन्होंने बिना कुछ कहे ही आंखों से इशारा किया कि बेटा तुम्हारी फिल्में तो गई। इस पर सलमान खान ने कहा तुमने मुझे अंकल कहा। सारा और सलमान खान का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।
वैसे आपको बता दें कि सारा ने यह जो शब्द कहे वह स्क्रिप्ट में लिखा था इस वजह से सलमान खान ने दिखावटी गुस्सा किया। लेकिन वहां बैठे सभी लोगों को लग रहा था कि सलमान सच में गुस्सा हो गए इसी बीच सारे माहौल में सन्नाटा भी छा गया था।