Viral24-Logo
सारा ने भरी ऑडियंस के सामने सलमान खान को कुछ ऐसा कह दिया कि दबंग खान आग बबूला हो गए, अब सारा का करियर खतरे में-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 534 | 0 | 2 years ago

सारा ने भरी ऑडियंस के सामने सलमान खान को कुछ ऐसा कह दिया कि दबंग खान आग बबूला हो गए, अब सारा का करियर खतरे में

दबंग खान से पंगा लेना पड़ सकता है सारा को भारी, अभिनेता सलमान खान ने खुलेआम दी करियर ख़त्म करने की ध'मकी....

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान दबंग खान के नाम से जाना जाता है और यह सही भी है क्योंकि सच में वह दबंग खान ही है, सलमान खान से कोई पंगा लेना नहीं चाहता है। यह हम सब जानते हैं यदि बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी को टिके रहना है तो सलमान खान के साथ प्यार से रहना पड़ता है। सलमान खान को लोग अच्छा कहते हैं तो इन्हें बुरे कहने वाले भी बहुत हैं। हाल ही में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने सलमान खान को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सलमान खान बहुत नाराज हो गए इस पर सलमान खान ने भी कहा बेटा तुम्हारी फिल्में तो गई। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार सारा अली खान ने सलमान को ऐसा क्या कह दिया कि वे इतने नाराज हो गए।

सारा की बात से गुस्सा हो गए सलमान खान

सारा ने भरी ऑडियंस के सामने सलमान खान को कुछ ऐसा कह दिया कि दबंग खान आग बबूला हो गए, अब सारा का करियर खतरे में-image-62bebad01f69f
image source- google search

आप तो जानते हैं सारा ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में नया कदम रखा है उन्हें अभी सलमान खान के गुस्से का कोई अंदाजा नहीं है। सारा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला डेविड सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ फिल्म से किया उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में दी हैं वह सब हिट गई है यानी इनका फिल्मी कैरियर अब तक अच्छा चल रहा था, लेकिन सारा कि इस गलती के बाद  लोग कह रहे हैं सारा का फिल्मी करियर बर्बाद होने वाला है।

एक समारोह में सारा अली खान ने कर दी सलमान की बेज्जती
हाल ही में आबू धाबी में 2022 आइफा अवॉर्ड्स समारोह हुआ। इसी अवॉर्ड शो में सारा ने सलमान खान से पंगा ले लिया। दबंग खान के लिए कहा जाता है कि यह अच्छों के साथ जितने अच्छे हैं बुरों के लिए उतनी ही बुरे। सारा अली खान ने सलमान खान को स्टेज पर भरी ऑडियंस के सामने अंकल बोल दिया। सलमान खान को यह बात इतनी बुरी लगेगी उन्होंने बिना कुछ कहे ही आंखों से इशारा किया कि बेटा तुम्हारी फिल्में तो गई। इस पर सलमान खान ने कहा तुमने मुझे अंकल कहा। सारा और सलमान खान का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

वैसे आपको बता दें कि सारा ने यह जो शब्द कहे वह स्क्रिप्ट में लिखा था इस वजह से सलमान खान ने दिखावटी गुस्सा किया। लेकिन वहां बैठे सभी लोगों को लग रहा था कि सलमान सच में गुस्सा हो गए इसी बीच सारे माहौल में सन्नाटा भी छा गया था।

Tags सलमान खान दबंग खान सारा का करियर खतरे में बॉलीवुड इंडस्ट्री सारा अली खान ने कर दी सलमान की बेज्जती
Share