Viral24-Logo
VIDEO: Sara Ali Khan अपने भाई Ibrahim Ali Khan संग बिकिनी पहन नहाती आई नजर, फैंस ने किये भद्दे कमेंट्स-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 2.4K | 3 | 2 years ago

VIDEO: Sara Ali Khan अपने भाई Ibrahim Ali Khan संग बिकिनी पहन नहाती आई नजर, फैंस ने किये भद्दे कमेंट्स

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा सारा अली खान अपने भाई के साथ बड़े ही मस्तीभरे अंदाज में स्विमिंग पूल में इंजॉय करती नजर आई। देखें वीडियो-

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा सारा अली खान को आज हर कोई जानने लग गया है। सारा अली खान अपनी फिल्म "अतरंगी रे" की सफलता को अपने फैमिली के साथ इंजॉय कर रही है सारा आजकल ज्यादातर समय अपनी फैमिली के साथ ही बिताती हैं और जमकर मस्ती करती रहती है हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो के अनुसार सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम खान के साथ स्विमिंग पूल में नहाती हुई नजर आ रही है इन दोनों को इस तरह नहाते हुए देखकर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए।

सारा अली खान को इस तरह अपने भाई के साथ नहाता देख लोगों ने सारा को कॉल करना शुरू कर दिया और बड़े ही अंदाज में कमेंट किए इस वीडियो में इब्राहिम अली खान अपनी बहन सारा अली खान के ऊपर पानी फेंकते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही दोनों भाई बहन ने जमकर मस्ती की इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और पसंद भी किया इसके साथ ही इन दोनों भाई बहनों को लोगों ने काफी ट्रोल भी किया।

 

इस वायरल हो रहे विडियो पर लोगों ने भी जमकर कमेंट्स किये हो कहाँ की - "कौन सी बहन अपने भाई के साथ बिकिनी पहन के नहाती है।" एक अन्य यूजर ने लिखा की - "अपने भाई के साथ इतनी बेशर्म, कैसी मुस्लिम है ये।" इसके आलावा एक यूजर ने ये भी लिखा की - “कैसी बहन हो तुम बिकिनी में भाई के साथ मस्ती कर रही हो”। किसी किसी यूजर ने तो सारा को "बेशर्म बहन" भी कहा है। इस सब कमेंट्स के आलावा भी लोगों जमकर ट्रोल किया है।

आजकल सारा अली खान अपनी फिल्म "अतरंगी रे" के सफल होने की खुशी में जमकर एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म में सारा अली खान अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आई और इन तीनों की जोड़ी ने इस फिल्म में काफी धमाल मचाया। सारा अली खान की इस फिल्म की तारीफ आज हर कोई कर रहा है। इस फिल्म में सारा अली खान की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा है।

Tags सारा अली खान Sara ali khan sara khan ibrahim ali khan bollywood actress bollywood entertainment video
Share