Viral24-Logo
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जल्द ही लेने वाले हैं डायवोर्स, इसी बीच सिंगर आयशा ने शोएब को शादी को लेकर किया प्रपोज..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.1K | 2 | 2 years ago

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जल्द ही लेने वाले हैं डायवोर्स, इसी बीच सिंगर आयशा ने शोएब को शादी को लेकर किया प्रपोज..

शोएब और आयशा के अफेयर की खबरें जैसे ही आने लगी तब एक यूजर ने आयशा से सवाल किया कि क्या आप दोनों शादी करने जा रहे हैं? सानिया से तलाक लेकर आयशा से शादी

दोस्तो इन दिनों सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की डायवोर्स की खबरें लगातार सुर्ख़ियों में इसी बीच एक्ट्रेस आयशा उमर का एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि वह शोएब मलिक से शादी करेगी। इन्होंने लिखा रिश्ते ऐसे भी होते हैं।

लंबे वक्त से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की डायवोर्स की खबरें लगातार आ रही है इसी बीच एक खबर आई की शोएब सिंगर आयशा उमर को डेट कर रहे हैं इस वजह से सानिया से डाइवोर्स ले रहे हैं। कहा जा रहा है शोएब और सानिया साथ में टॉक शो करने जा रहे हैं इसी बीच आयशा का एक कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इन्होंने शोएब से शादी को लेकर सवाल किया।

शोएब और आयशा के अफेयर की खबरें जैसे ही आने लगी तब एक यूजर ने आयशा से सवाल किया कि क्या आप दोनों शादी करने जा रहे हैं? इस पर आयशा ने जवाब देते हुए लिखा जी नहीं, ऐसा नहीं है उनकी शादी हो चुकी है और वह अपनी वाइफ के साथ बहुत खुश हैं मैं दोनों के रिश्ते की रिस्पेक्ट करती हूं, मैं और शोएब अच्छे फ्रेंड्स है। दोस्ती के रिश्ते भी होते हैं दुनिया में।

शोएब और सानिया लेंगे डायवोर्स

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जल्द ही लेने वाले हैं डायवोर्स, इसी बीच सिंगर आयशा ने शोएब को शादी को लेकर किया प्रपोज..-image-639b3d4a3e89a
image source- google search

सानिया और शोएब का एक बेटा है जिसका नाम है इजहान जो 4 साल का है। सानिया दुबई में अपने बेटे के साथ हैं हाल ही में शोएब और सानिया के डाइवोर्स की खबरें आई। इसी बीच खबर आई कि दोनों कपल एक साथ एक प्रोजेक्ट में काम करेंगे लेकिन दोनों ने अभी तक अपने डायवोर्स के बारे में ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है।

Tags सानिया तलाक आयशा से शादी सानिया मिर्जा शोएब मलिक डायवोर्स
Share