Viral24-Logo
सबकी चहेती गोपी बहू ने गुपचुप की शादी, यूजर बोले आपका बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान? इस पर गोपी बहू ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.1K | 0 | 2 years ago

सबकी चहेती गोपी बहू ने गुपचुप की शादी, यूजर बोले आपका बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान? इस पर गोपी बहू ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास...

देवोलीना ने 14 नवंबर को शादी की इन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज से ही शादी कर ली। देवोलीना ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की

दोस्तों आप तो जानते हैं टीवी इंडस्ट्री की फेमस बहू यानी की गोपी बहू जिका रियल नाम है देवोलीना भट्टाचार्य, एक्ट्रेस ने हाल ही में शादी कर ली है इन्होंने शादी अचानक की जिसके कारण इनके फैंस को झटका लग गया। देवोलीना ने 14 नवंबर को शादी की इन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज से ही शादी कर ली। देवोलीना ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की जिसके बाद उनके फैंस यह देखकर हैरान रह गए। शादी के बाद देवोलीना को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

कहा जा रहा है एक्ट्रेस लगभग 3 साल से अपनी जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख को डेट कर रही हैं दोनों ने बिना बताए शादी की और सबको हैरान कर दिया। शाहनवाज मुस्लिम है और देवोलीना एक हिंदू जिसके चलते एक्ट्रेस को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा कि आपका बेटा हिंदू होगा या मुसलमान।

जिस यूजर ने यह कमेंट लिखा उसने थोड़ी बाद अपने कमेंट को डिलीट कर दिया। देवोलीना ने भी ट्रोलर्स को अपनी ही भाषा में लताड़ा एक्ट्रेस ने लिखा मेरा बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान यह पूछने वाले आप होते कौन हैं ?अगर आपको बच्चे की इतनी परवाह है तो इंडिया में बहुत से ऑर्फनेज है बच्चा डॉग कीजिए और उसे अपने धर्म के हिसाब से नाम दे दीजिए। मेरा हस्बैंड, मेरा बच्चा, मेरा धर्म। आप होते कौन हैं?

सबकी चहेती गोपी बहू ने गुपचुप की शादी, यूजर बोले आपका बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान? इस पर गोपी बहू ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास...-image-63a6a2df57df3
google search

आगे एक्ट्रेस ने लिखा आप सब यह मेरे और मेरे हस्बैंड पर छोड़ दीजिए। हम दूसरे के धर्म को सर्च करने के बजाए अपने धर्म पर ध्यान देंगे। हम अच्छे नागरिक बनेंगे मुझे पूरा भरोसा है मुझे आप जैसे लोगों की सलाह की जरूरत नहीं है।

सबकी चहेती गोपी बहू ने गुपचुप की शादी, यूजर बोले आपका बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान? इस पर गोपी बहू ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास...-image-63a6a2df57df3
google search
सबकी चहेती गोपी बहू ने गुपचुप की शादी, यूजर बोले आपका बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान? इस पर गोपी बहू ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास...-image-63a6a2df57df3
google search

देबोलीना अपनी शादी से बहुत खुश हैं एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा-यदि दिया लेकर भी ढूंढती तो ऐसा हस्बैंड नहीं मिलता। देवोलीना और शाहनवाज की शादी की फोटोस इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। बड़े-बड़े सेलेब्स और उनके फैंस इन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं जबकि कुछ लोग दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।

Tags गोपी बहु संतान हिन्दू मुसलमान सबकी चहेती गोपी बहू गुपचुप की शादी यूजर ट्रोलर्स टीवी इंडस्ट्री की फेमस बहू
Share