देवोलीना ने 14 नवंबर को शादी की इन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज से ही शादी कर ली। देवोलीना ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की
दोस्तों आप तो जानते हैं टीवी इंडस्ट्री की फेमस बहू यानी की गोपी बहू जिका रियल नाम है देवोलीना भट्टाचार्य, एक्ट्रेस ने हाल ही में शादी कर ली है इन्होंने शादी अचानक की जिसके कारण इनके फैंस को झटका लग गया। देवोलीना ने 14 नवंबर को शादी की इन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज से ही शादी कर ली। देवोलीना ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की जिसके बाद उनके फैंस यह देखकर हैरान रह गए। शादी के बाद देवोलीना को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
कहा जा रहा है एक्ट्रेस लगभग 3 साल से अपनी जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख को डेट कर रही हैं दोनों ने बिना बताए शादी की और सबको हैरान कर दिया। शाहनवाज मुस्लिम है और देवोलीना एक हिंदू जिसके चलते एक्ट्रेस को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा कि आपका बेटा हिंदू होगा या मुसलमान।
जिस यूजर ने यह कमेंट लिखा उसने थोड़ी बाद अपने कमेंट को डिलीट कर दिया। देवोलीना ने भी ट्रोलर्स को अपनी ही भाषा में लताड़ा एक्ट्रेस ने लिखा मेरा बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान यह पूछने वाले आप होते कौन हैं ?अगर आपको बच्चे की इतनी परवाह है तो इंडिया में बहुत से ऑर्फनेज है बच्चा डॉग कीजिए और उसे अपने धर्म के हिसाब से नाम दे दीजिए। मेरा हस्बैंड, मेरा बच्चा, मेरा धर्म। आप होते कौन हैं?
आगे एक्ट्रेस ने लिखा आप सब यह मेरे और मेरे हस्बैंड पर छोड़ दीजिए। हम दूसरे के धर्म को सर्च करने के बजाए अपने धर्म पर ध्यान देंगे। हम अच्छे नागरिक बनेंगे मुझे पूरा भरोसा है मुझे आप जैसे लोगों की सलाह की जरूरत नहीं है।
देबोलीना अपनी शादी से बहुत खुश हैं एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा-यदि दिया लेकर भी ढूंढती तो ऐसा हस्बैंड नहीं मिलता। देवोलीना और शाहनवाज की शादी की फोटोस इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। बड़े-बड़े सेलेब्स और उनके फैंस इन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं जबकि कुछ लोग दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।